Advertisement
इंट्री सरगना मनोज गुप्ता के होटल की कुर्की जब्ती
मोहनिया नगर : 50 इंट्री माफियाओं के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय से मिलते ही मंगलवार को मोहनिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्यवाई एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया. जैसे ही पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्यवाई शुरू की गयी. वैसे ही महीनो से फरार चल रहे […]
मोहनिया नगर : 50 इंट्री माफियाओं के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय से मिलते ही मंगलवार को मोहनिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्यवाई एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया. जैसे ही पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्यवाई शुरू की गयी. वैसे ही महीनो से फरार चल रहे इंट्री माफिया न्यायालय में दनादन सरेंडर करने लगे मंगलवार को कुल 12 इंट्रीमाफियाओं ने भभुआ सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. वहीं फरार चल रहे इंट्री माफियाओं के सरगना मनोज गुप्ता खुर्माबाद स्थित होटल की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मनोज गुप्ता एवं उसके भाई चन्दन गुप्ता के वारंट के बावजूद फरार रहने के कारण न्यायालय से कुर्की जब्ती के आदेश पर मंगलवार को उसके खुर्माबाद स्थित गुरुबसेरा होटल की जबरदस्त कुर्की जब्ती की गयी है. वहीं उसके घर के कुर्की जब्ती बुधवार को की जायेगी़ गौरतलब है कि इंट्री माफिया के सरगना मनोज गुप्ता व उसके परिवार के बैंक खातों में करोड़ो रुपया पाया गया था जिसके निकासी पर मोहनिया पुलिस पहले ही रोक लगा चुकी है.
कुर्की जब्ती के दौरान मनोज जायसवाल ने दिखाये जमानत के कागजात : मंगलवार की सुबह मोहनिया पुलिस लावलस्कर के साथ मनोज जायसवाल के मोहनिया स्थित घर का कुर्की जब्ती करने पहुंची और जब कुर्की जब्ती की कार्यवाई पूर्ण कर मनोज जायसवाल के घर का सारा सामान ट्रैक्टर पर लाद लिया तब मनोज जायसवाल न्यायालय से मिले जमानत के कागजात पुलिस को उपलब्ध कराया.
पुलिस को मनोज जायसवाल के जमानत के कागजात मिलने पर कुर्की जब्ती की कार्यवायी को तत्काल रोक दिया गया और ट्रैक्टर पर लादे गये मनोज जायसवाल के घर के सारे सामान को वापस पुलिस ने लौटा दिया. जबतक जमानत के कागजात पुलिस को दिखाएं जाते तबतक पुलिस ने मनोज जायसवाल के घर का सारा सामान जैसे सोफा,अलमीरा,टीवी,फ्रीज एवम खाने-पीने के सामान को जब्त कर ट्रैक्टर पर लाद लिया था.
कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू होते ही न्यायालय में करने लगे सरेंडर: प्राथमिकी, वारंट,इस्तेहार की कार्यवाई पूर्ण होने के बावजूद इंट्रीमाफिया कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं कर रहे थे लेकिन न्यायालय से कुर्की वारंट निकलने केबाद जैसे ही पुलिस ने मंगलवार को कुर्की जब्ती की कार्यवाई शुरु की इंट्री माफिया दनादन न्यायालय में आत्मसमर्पण करने लगे.
मंगलवार को भभुआ सीजीएम कोर्ट में कुल 12 इंट्री माफिया जिनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत था वे आत्मसमर्पण किये जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement