21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट पर नजर रखेंगे दिल्ली व पटना के अफसर

चेकपोस्ट पर लगेंगे 50 सीसीटीवी कैमरे अब तक 12 लगे 15 अक्तूबर के बाद लगेंगे 36 बुलेट कैमरे मोहनियां सदर : सूबे को सबसे अधिक राजस्व देने वाले नेशनल हाइवे दो पर स्थित समेकित चेक पोस्ट पर कर, टैक्स व वाणिज्य चोरी सहित सभी असंवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा मे केंद्र सरकार ने […]

चेकपोस्ट पर लगेंगे 50 सीसीटीवी कैमरे अब तक 12 लगे
15 अक्तूबर के बाद लगेंगे 36 बुलेट कैमरे
मोहनियां सदर : सूबे को सबसे अधिक राजस्व देने वाले नेशनल हाइवे दो पर स्थित समेकित चेक पोस्ट पर कर, टैक्स व वाणिज्य चोरी सहित सभी असंवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा मे केंद्र सरकार ने पहल शुरू कर दी है. देश में जीएसटी लागू होने के बाद सरकार चेक पोस्ट को रखेगी या नहीं या फिर यदि चेकपोस्ट रहेगा तो, कितना आधुनिक उपकरणों से इसे लैश किया जायेगा, यह कह पाना अभी मुश्किल है. लेकिन, इतना जरूर है कि चेकपोस्ट की नजर रखने के लिए दो प्रकार के सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
किस तरह के कितने लगेंगे कैमरे
चेक पोस्ट पर दो तरह के सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इनमें पहला नंबर प्लेट कैमरा है, जो 12 लग चुके है. दो और लगने हैं. दूसरा बुलेट कैमरा है, जिसकी कुल संख्या 36 रहेंगी. ये बुलेट कैमरे वाहनों के प्रकार उसमें क्या लोड है सहित चेक पोस्ट से लगभग 100 मीटर की दूरी के रेंज मे सड़क पर होनेवाली हर गतिविधि को कैद करेगा. इससे चेकपोस्ट से गुजरने वाले इंसान तो क्या परिंदे भी इसकी गिरफ्त मे कैद होने से नहीं बच पायेंगे. पूर्व मे ऐसा देखने व सुनने को भी मिलता रहा है कि चेकपोस्ट पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की है. ऐसी स्थिति मे अब किसी का बच पाना या ऐसे लोगों को बचा पाना किसी के वश की बात नहीं है.
आज से काम करने लगेगा सिस्टम
दिल्ली से चेक पोस्ट पर कैमरा लगाने पहुंची नौ सदस्सीय टीम के इंचार्ज कैमरुल हसन ने बताया कि सोमवार की शाम वह पटना जा रहे हैं. अगले दिन वाणिज्यकर मंत्री के यहां इस सिस्टम को लगाकर पटना से दिल्ली जायेंगे. वहां विभाग के केंद्रीय मंत्री के यहां भी सिस्टम लगाने के तुरंत बाद 15 अक्टूबर को 36 बुलेट कैमरे लेकर आयेंगे और फिर उनको भी लगा दिया जायेगा. अभी यहां 12 नंबर प्लेट सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
एनएचएआइ करेगा लेनों की मरम्मत
चेकपोस्ट की कुल 12 लेनों में से 10 लेन क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत के लिए दस करोड़ रुपये सरकार ने एनएचएआइ गया को दे दिया है. सिर्फ बरसात थमने का इंतजार है. बारिश खत्म होते क्षतिग्रस्त लेनों की मरम्मती का कार्य शुरु होने की संभावना है. इसकी जानकारी देते हुए चेक पोस्ट पदाधिकारी एस के रुंगटें ने बताया कि हमारे यहां दक्षिण मे 2 एवं उत्तर मे 10 लेन है. पूर्व में भी सीसीटीवी कैमरें लगाये गये थे लेकिन, लेन के क्षतिग्रस्त होने से इतना धूल उड़ती है जिसकी वजह से वे खराब हो गये हांलाकि, अब जो सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है इनकी क्वालिटी काफी अच्छी बतायी जा रही है.
इस कैमरे से क्या होगा लाभ
इन कैमरे के तार सीधे तौर पर देश की राजधानी दिल्ली व सूबे की राजधानी पटना मे बैठे विभाग के वरीय पदाधिकारी अपने कक्ष मे बैठ कर चेक पोस्ट की हर गतिविधि को आइपी आइड्रेस सिस्टम से देखते रहेंगे. किसी प्रकार के राजस्व की चोरी कर पाना अब आसान नहीं होगा क्योंकि इस तीसरी आंख की निगेवानी वाणिज्य मंत्री अपने चेंबर से सीधे देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें