Advertisement
जुलूस में अब नहीं बजेगा डीजे
शांति समिति की बैठक में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का निर्णय रात 10 बजे के बाद गाने बजे, तो साउंड सिस्टम होगा जब्त रामपुर : सबार थाना प्रांगण में बुधवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को सौहार्द्र व शांतिपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष अजीत कुमार की […]
शांति समिति की बैठक में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का निर्णय
रात 10 बजे के बाद गाने बजे, तो साउंड सिस्टम होगा जब्त
रामपुर : सबार थाना प्रांगण में बुधवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को सौहार्द्र व शांतिपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूजा के दौरान या कभी भी रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजाना है.
अगर किसी व्यक्ति को परेशानी होती है और इसकी शिकायत मिलती है, तो लाउडस्पीकर जब्त कर ध्वनि प्रदूषण के नियमानुसार क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी. लोगों ने कहा कि यह नियम गलत है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, इससे बढ़ कर कोई नहीं है. जुलूस के दौरान भी डीजे नहीं बजेगा. बिना लाइसेंस की मूर्ति स्थापना नहीं की जायेगी. लाइसेंस के लिए समय,स्थान आदि सभी प्रकार का ब्यौरा देना होगा. निश्चित समय के अंतर्गत जुलूस निकलते हुए मूर्ति विसर्जन करना होगा.
हथियार व शस्त्र पर प्रतिबंध है. 34 गांवों में दुर्गापूजा व 3 गांवों में मुहर्रम मनाया जायेगा.बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि त्योहार व जुलुस के दौरान किसी प्रकार के मतभेद, आपसी सौहार्द्र बिगड़ता है, शांति भंग होती है, तो उसकी जिम्मेवारी उक्त पंचायत के मुखिया, सरपंच, बीडीसी व अन्य जनप्रतिनिधियों की होगी. त्यौहार व जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के नशा का सेवन न करें. अफवाह फैलाने वालों की सूचना दें. पूजा समिति के दर्जनों अध्यक्ष ने लाइसेंस के लिए आवेदन भी दिया. मौके पर सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना चौधरी, हरिवंश पाल, कुडारी मुखिया सतेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, बेचन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement