18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों व जुलूस के दौरान नहीं बजेंगे डीजे

सख्ती . दशहरा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था की तैयारी में जुटा प्रशासन, पदाधिकारियों को मिली जिम्मेवारी सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक ही बजा सकेंगे लाउडस्पीकर शहर के हर चौक-चौराहे व मुख्य रास्तों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे भभुआ कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम के दौरान पूजा पंडाल व जुलूस में इस बार […]

सख्ती . दशहरा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था की तैयारी में जुटा प्रशासन, पदाधिकारियों को मिली जिम्मेवारी

सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक ही बजा सकेंगे लाउडस्पीकर
शहर के हर चौक-चौराहे व मुख्य रास्तों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
भभुआ कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम के दौरान पूजा पंडाल व जुलूस में इस बार डीजे नहीं बजेंगे. सुबह के छह बजे से रात के 10 बजे तक सिर्फ लाउडस्पीकर बजा सकेंगे. रात के 10 बजे से सुबह के छह बजे तक लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक होगा. शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की दशहरा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक हुई.
इसमें उक्त निर्णय लिये गये. दुर्गापूजा पंडाल व मुहर्रम के जुलूस के लिए दिये जानेवाले लाइसेंस में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक होगा. साथ ही डीजे के दुकानदारों पर पहले ही 107 की कार्रवाई कर उनसे बांड भरवाया जायेगा कि वे पूजा एवं जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजायेंगे. साथ ही इसके लिए सभी डीजेवालों के साथ संबंधित थानाध्यक्ष बैठक कर उन्हें दशहरा व मोहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर लिये गये निर्णयों से अवगत करायेंगे. साथ ही जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे उनके उपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
जोनों में बंटेगा जिला
दशहरा व मुहर्रम एक साथ पड़ने के कारण जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही करने की मूड में नहीं दिख रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को हुए बैठक में डीएम व एसपी ने निर्णय लिया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के तर्ज पर आगामी दशहरा व मुहर्रम में भी शहर व गांवों को सेक्टर जोन व सुपर जोन में बांट कर हर सेक्टर जोन व सुपर जोन के लिए पुलिसबल के साथ अधिकारी तैनात किये जायेंगे. साथ ही त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी द्वारा पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है. एसपी ने कहा कि इस बार दशहरा व मुहर्रम एक साथ होने के कारण खास एहतियात व सतर्कता बरत रहे हैं.
दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर बैठक करते डीएम व एसपी़.
जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर होगा केस
एसपी ने बैठक के दौरान कहा कि यह शिकायत मिल रही है कि लोग जबरन पूजा के नाम पर चंदा की वसूली कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया है. साथ ही एसपी ने कहा कि जो लोग जबरन चंदा वसूल करते पाये जाते हैं,
उनके उपर रंगदारी का केस करें. पूजा के लिए जो लोग चंदा वसूल रहे हैं वे लोगों की स्वेच्छा एवं श्रद्धा से ही चंदा लें. साथ ही बैठक में एसपी ने कहा कि अगर हम 15 दिनों तक अपने नींद की परवाह किये बगैर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ठान लेंगे, तो निश्चित तौर पर आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को संपन्न करा लेंगे. बैठक में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एडीएम दिलीप कुमार, भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद, एएसपी अभियान राजीव रंजन, डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा सहित सभी थानाध्यक्ष बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
भभुआ, चैनपुर व मोहनिया में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे व जिन रास्तों से होकर जुलूस गुजरेगा, उन रास्तों व चौक-चौराहों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि भभुआ, चैनपुर व मोहनिया में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं डीएम ने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेवारी पूजा समिति के लोगों पर होगी. हर रास्ते पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाया जायेगा.
साथ ही गांव से लेकर शहर तक हर जुलूस एवं हर पंडाल के साथ कैमरामैन तैनात किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी और बैठक में जो भी निर्णय लिये जा रहे हैं उसे शत प्रतिशत लागू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें