21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व नाले के लिए तरस रहे लोग

मोहनिया नगर पंचायत के रिहायशी इलाका माने जानेवाले वार्ड नौ में जलजमाव से लेकर कूड़े का ढेर व गली-नाले के निर्माण का अभाव जरूर दिखाता है. सड़क भी बनने के कुछ माह बाद टूटने लगी है. इस वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं. मोहनिया के रिहायशी वार्ड में समस्याएं ही समस्या डॉक्टर से लेकर कई […]

मोहनिया नगर पंचायत के रिहायशी इलाका माने जानेवाले वार्ड नौ में जलजमाव से लेकर कूड़े का ढेर व गली-नाले के निर्माण का अभाव जरूर दिखाता है. सड़क भी बनने के कुछ माह बाद टूटने लगी है. इस वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं.

मोहनिया के रिहायशी वार्ड में समस्याएं ही समस्या

डॉक्टर से लेकर कई सम्मानित लोगो का है निवास

मोहनिया शहर : नगर पंचायत का यह वार्ड रिहायशी माना जाता है. इस वार्ड में कई डॉक्टरों के निवास स्थान से लेकर अस्पताल है. साथ ही इसका नाम भी पुराना मोहनिया के नाम से प्रचलित है. इसमें मोहनिया नगर के नामी गिरामी का वार्ड माना जाता है. लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस वार्ड में जलजमाव से लेकर कूड़े का ढेर व गली-नाली जैसी समस्या बरकरार हैं. वार्ड की सड़को की स्थिति दयनीय है. पूरे वार्ड में जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है.
लोगों के घरों के आसपास पानी जमा है. कूड़े का भी ढेर लगा था. वार्ड में साफ-सफाई रामभरोसे है. सब कुछ मिलाकर कह सकते हैं कि इस वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं. इस संबंध में लोगो ने बताया कि जब भी समस्या को लेकर शिकायत करते हैं, तो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा जाता है कि आवेदन लिख कर लाये. आवेदन देने के बाद भी कुछ निराकरण नहीं निकला. वार्ड पार्षद से लेकर ठेकेदार और कार्यपालक अधिकारी मिले हैं. इन सभी को लोगों का समस्या से कुछ भी लेना-देना नहीं है
वार्ड में हैं दो विद्यालय .वार्ड नौ में दो विद्यालय हैं. इसमें एक कन्या मध्य विद्यालय व दूसरा गर्ल्स हाइस्कूल. दोनों विद्यालयों तक जाने के लिए कच्ची सड़क ही है. जलजमाव से होकर बच्चियां गुजरती हैं, लेकिन इसका ध्यान नगर पंचायत को थोडा भी नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब बारिश होती है, तब स्कूल में पानी घुस जाता है. इतना ही नहीं छात्राओं ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव से लेकर एसडीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. आज भी उसी कूड़े के ढेर व पानी से होकर छात्राएं आने-जाने को विवश हैं.
पहले थे मुखिया अब हैं पार्षद. मोहनिया नगर पंचायत के पहले ग्राम पंचायत मोहनिया के वार्ड नौ के पार्षद अमित सिंह उर्फ लल्लू सिंह मुखिया भी थे, जबकि नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी भी थे.
इस वार्ड में जलजमाव से लेकर कूड़े का ढेर लगा रहता है. इससे आने-जाने में परेशानी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. इससे परेशानी लोगों को होती है.
उपेंद्र सिंह
इस वार्ड में दो नहीं, तीन विद्यालय हैं. छात्राओं को अक्सर गंदा पानी से होकर जाना पड़ता है. साथ कूड़ा भी लगा है, जिससे परेशानी होती है.
रिंकू सोनी
इस वार्ड में सड़क से लेकर नाला तक की समस्या है सफाई का भी अभाव है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर पार्षद द्वरा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
गीता देवी
यह हमलोगों का दुर्भाग्य है कि यह वार्ड रिहायशी इलाका माना जाता है. इसमें डॉक्टर से लेकर कई लोग निवास करते हैं. लेकिन, सुविधा कुछ भी नहीं है. लोग परेशान हैं.
सतीश गुप्ता
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
इस संबंध में वार्ड पार्षद अमित सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने बताया कि जितना फंड मिला था, उसका काम कराया गया. वार्ड बड़ा है, उस हिसाब से फंड नहीं मिलता है. इससे परेशानी होती है. जलजमाव सहित अन्य समस्याओं से लोगों को निदान दिलाया जायेगा.
ग्राहक का पैसा लेकर भाग रहा जालसाज पकड़ाया
पकड़ा गया शातिर चोर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें