जालसाज के पास से सात एटीएम कार्ड भी बरामद
Advertisement
दुर्गावती बाजार में एसबीआइ की एटीएम के पास हुई घटना
जालसाज के पास से सात एटीएम कार्ड भी बरामद कर्मनाशा : दुर्गावती बाजार में शनिवार की सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों ने एक एटीएम जालसाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. गौरतलब है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव के राकेश सिंह शनिवार की सुबह 11:00 बजे दुर्गावती बाजार स्थित स्टेट बैंक की एटीएम […]
कर्मनाशा : दुर्गावती बाजार में शनिवार की सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों ने एक एटीएम जालसाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. गौरतलब है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव के राकेश सिंह शनिवार की सुबह 11:00 बजे दुर्गावती बाजार स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. एटीएम के पास तीन लोग मौजूद थे. वे वहां अासपास बराबर चक्कर लगा रहे थे. ग्राहक पैसा निकालने आ रहे थे, उनका पिन नंबर देख रहे थे. उन लोगों का रवैया देख राकेश सिंह को आभास हो गया था कि ये लोग शातिर किस्म के हैं. राकेश सिंह के मना करने पर भी वे एटीएम केंद्र से बाहर नहीं निकल रहे थे.
श्री सिंह ने 3000 रुपये एटीएम से निकाल लिये, लेकिन एटीएम से परची नहीं निकली.इस दौरान बगल में खड़े गुलशन ने कहा कि पिन कोड डालेंगे, तो परची निकल आयेगी. राकेश सिंह ने पुनः पिन कोड डाला और कैंसिल वाले बटन दबाकर केंद्र से बाहर हो गये, लेकिन गुलशन एटीएम में लगी एक बटन दबाता रहा. इससे उसका पिन कोड कैंसिल नहीं हो सका और उसी पिन कोड पर गुलशन ने उनके अकाउंट से 14 हजार रुपये निकाल लिये.
इधर राकेश एक जगह छिपकर चोरों की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर 14 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया. यह देख राकेश सिंह ने एटीएम केंद्र से बाहर निकलते ही गुलशन कुमार को पकड़ लिया. गुलशन कुमार ने पकड़े जाने पर राकेश सिंह को उनके 14000 रुपये देकर छोड़ने की दुहाई देने लगा. इसी बीच उसके दूसरे साथी वहां से भाग निकले. जब राकेश सिंह ने उसे नहीं छोड़ा, तो वह सीढ़ी के ऊपर से कूद कर भागने लगा.
यह देख उन्होंने शोर मचाया. बाजार वासियों ने भाग रहे चोर को खेदड़कर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया शातिर गया जिले के फतेहपुर के रसूना का निवासी बताया है. उसने पुलिस के समक्ष बताया कि वह अपनी कार (बीआर 2सी /4429) से अपने पार्टनर धुर्वा रांची के छोटू कुमार के साथ आया था. उक्त कार का दूसरा नंबर बीआरओ 2 सी / 2972 भी है. घटना को अंजाम देने के बाद नंबर को बदल दिया जाता है.
कैसे देते हैं घटना को अंजाम
उसने बताया कि एटीएम केंद्र पर पहुंचकर पुराना एटीएम कार्ड लगाकर मशीन को जाम कर देते हैं. इससे ग्राहक का पैसा तो निकल जाता है, लेकिन परची नहीं निकलती है और उसका फायदा उठा कर ग्राहकों को पुनः पिन कोड डालने की सलाह देते हैं और उसी समय मशीन में लगी एक बटन को दबा देते हैं. जिससे पिन कोड कैंसिल नहीं हो पाता है
और ग्राहकों के केंद्र से बाहर जाते ही पैसा निकाल लेते हैं. पुलिस ने राकेश सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. चोर के पास से पुलिस ने सात एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement