11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली-नाली के लिए तरस रहे हैं लोग, नाला हमेशा रहता है जाम

मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के बने चार वर्ष से अधिक हो गये, लेकिन आज भी नाली-गली के लिए लोग तरस रहे हैं. वार्ड में जो भी नाला है, उसकी सफाई भी नहीं होती है. वार्ड में स्कूल भी नहीं है. एक आंगनबाड़ी केंद्र है, पर वह भी सेविका की मर्जी से चलता […]

मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के बने चार वर्ष से अधिक हो गये, लेकिन आज भी नाली-गली के लिए लोग तरस रहे हैं. वार्ड में जो भी नाला है, उसकी सफाई भी नहीं होती है. वार्ड में स्कूल भी नहीं है. एक आंगनबाड़ी केंद्र है, पर वह भी सेविका की मर्जी से चलता है.

मोहनिया (शहर) : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच की स्थित खराब है. नली-गली की समस्या अब भी बरकार है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम वार्ड नंबर पांच में पहुंची. वार्ड की कुछ गलियाें की ढलाई हुई है, जबकि अधिकतर मिट्टी की है. गलियों में बने नाले की सफाई भी नहीं होती. आसपास के घरों के लोग गंदगी के बीच रहने को विवश हैं. जिस गली में सड़क बन गयी है, वहां नाली के अभाव में सड़क पर ही घरों का पानी गिर रहा है. नगर पंचायत का वार्ड पांच मल्लाह टोली के नाम से प्रचलित है. यहां बिजली की समस्या भी बनी हुई है. मुख्य सड़क से अंदर गली में बिना पोल के सहारे ही लोगों के घरों के दीवार से होकर लोग तार ले गये हैं.
वार्ड में नहीं है एक भी स्कूल : वार्ड पांच की जनसंख्या करीब 600 से अधिक है, जिसमें सभी वर्ग के लोग रहते हैं. नली-गली के अलावा वार्ड में एक भी स्कूल नहीं है. वार्ड में एक आंगनबड़ी केंद्र है. लेकिन, उसका अपना भवन नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र समुदायिक भवन में चलता है वह भी मनमाने तरीके से खुलता है जिसका मोनेटरिंग के अभाव में मनमाने तरीका से चलता है
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
इस संबंध में वार्ड पार्षद दिलीप चौधरी ने बताया की वार्ड में सभी गली का निर्माण कराया गया है. केवल एक नली बाकी है, जिसका इस बार निर्माण कराया जायेगा. काली मंदिर सड़क निर्माण जमीन के विवाद के कारण रूक गया है. वार्ड के सभी चौक चौराहा पर लाइट लगायी गयी है.
आज वार्ड छह में
बुधवार को वार्ड नंबर छह में प्रभात की टीम 11 से 12 बजे तक रह कर वहां की समस्याओं का स्कैन करेगी.
इस वार्ड की मुख्य समस्या है नली की सफाई न होना. हमारे घर के आगे जो नाला है. खुला हुआ है. सफाई भी नहीं होती. आज तक सड़क तक नही बन सका है.
रामरती कुंवर
वार्ड में सबसे बड़ी समस्या है काली मंदिर को जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होना. प्रतिदिन महिलाएं पूजा करने के लिए जाती हैं, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनने से परेशानी होती है.
महेंद्र चौधरी
यह वार्ड मल्लाह टोली के नाम से प्रचलित है. इसमें 600 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन नाली गली से लेकर काफी समस्याएं हैं. इस पर ध्यान देनेवाला कोई नहीं है. धन्नु चौधरी
वार्ड में सड़क तो बनी है, लेकिन नाला के अभाव में सड़क पर ही पानी बहता है. इससे लोगों को प्रतिदिन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है़
अविनाश चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें