आस्था . पूजा समितियों ने प्रतिमा व पंडाल निर्माण का काम किया शुरू
Advertisement
मां दुर्गा के आगमन की तैयारी
आस्था . पूजा समितियों ने प्रतिमा व पंडाल निर्माण का काम किया शुरू भभुआ (सदर) : मां दुर्गा के आगमन की तैयारी शहर में जोर-शोर से शुरू हो चली है. शहर की पूजा समितियां पंडालों को सर्वश्रेष्ठ रूप देने के लिए जुटी हुई हैं. किसी ने यूपी से मूर्ति व पंडाल कलाकार बुलाया है, तो […]
भभुआ (सदर) : मां दुर्गा के आगमन की तैयारी शहर में जोर-शोर से शुरू हो चली है. शहर की पूजा समितियां पंडालों को सर्वश्रेष्ठ रूप देने के लिए जुटी हुई हैं. किसी ने यूपी से मूर्ति व पंडाल कलाकार बुलाया है, तो किसी ने बंगाल के कारीगरों को प्रमुखता दी है. वहीं स्थानों का रंग रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण व पंडाल निर्माण का शुभारंभ हो गया है.
सारी तैयारियों की समीक्षा के लिए पूजा समितियों के ओहदेदारों के बीच बैठक के साथ-साथ लगातार मंथन का दौर चल रहा है, ताकि तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रह जाये.गौरतलब है कि इस बार शहर के शिवाजी चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, नप कार्यालय परिसर, एकता चौक, सब्जी मंडी रोड, सुखपाल कटरा, शक्तिनगर, पुराना चौक, दक्षिण मुहल्ला, परमेश्वरी मुहल्ला, पुराना थाना आदि स्थानों पर पूजा पंडाल के साथ-साथ भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी है.
शिवाजी चौक पर तैयार हो रहा पंडाल .
नवरात्र का बढ़ना माना गया है शुभ
वैसे तो आमतौर पर शारदीय नवरात्र नौ दिन की होती है लेकिन कभी-कभी यह तिथि घटती-बढ़ती रहती है. आचार्य कामेश्वर तिवारी बताते हैं कि 10 दिन का शारदीय नवरात्र काफी शुभ होता है. यह सुख, शांति व समृद्धि का सूचक है.
इस बार 10 दिनों का होगा शारदीय नवरात्र
भारतीय संस्कृति में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. नौ दिन चलनेवाले नवरात्र में दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा की जाती है. वैसे आमतौर पर शारदीय नवरात्र नौ दिनों का होता है. तिथि घटने पर कभी-कभी आठ दिन का भी हो जाता है, लेकिन इस बार शारदीय नवरात्र दस दिन तक लोगों को उत्साहित करता रहेगा. शनिवार एक अक्तूबर को कलश स्थापना के बाद मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा होगी. दो अक्तूबर प्रात: 5:53 बजे द्वितीय तिथि लग रही है, जो तीन अक्तूबर की सुबह 7:44 बजे तक रहेगी. सूर्योदय के बाद इसके खत्म होने के कारण पूरा दिन द्वितीय तिथि माना जायेगा. इसी कारण नवरात्र इस बार दस दिनों की होगी जो दस अक्टूबर को खत्म हो रही है.
संरक्षक के निधन से पटेल चौक पर नहीं होगा पूजा का आयोजन
शहर का प्रतिष्ठित और भव्य माने जाने वाले पटेल चौक की दुर्गा प्रतिमा और आकर्षक पंडाल इस दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को निहारने को नहीं मिलेगी. चेतना संस्थान द्वारा पटेल चौक पर भव्य प्रतिमा व पंडाल का निर्माण हर साल किया जाता था. लेकिन इस बार इस संस्थान के मुख्य संस्थापक और संरक्षक अजय प्रसाद हलवाई के आकस्मिक निधन के चलते इस बार शोक स्वरूप चेतना संस्थान द्वारा न तो प्रतिमा और न ही पंडाल का निर्माणर कराया जा रहा है. पटेल चौक स्थान पर दुर्गा की पूजा तो होगी लेकिन माता दुर्गा की तस्वीर रख की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement