Advertisement
यूनिक आइडी नंबर से होगी बच्चों की पहचान
भभुआ (नगर) : स्कूलों में फर्जी एडमिशन व सरकार के माध्यम से चल रहीं योजनाओं में फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए स्कूली बच्चों को यूनिक आइडी नंबर से जोड़ा जायेगा. वर्ग एक से लेकर 12 वीं तक के बच्चों का यूनिक आइडी नंबर होगा. देश के किसी भी कोने में बच्चे चले जाये, अब […]
भभुआ (नगर) : स्कूलों में फर्जी एडमिशन व सरकार के माध्यम से चल रहीं योजनाओं में फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए स्कूली बच्चों को यूनिक आइडी नंबर से जोड़ा जायेगा. वर्ग एक से लेकर 12 वीं तक के बच्चों का यूनिक आइडी नंबर होगा. देश के किसी भी कोने में बच्चे चले जाये, अब इसी आइडी से उनकी पहचान की जायेगी.
इस आइडी को कंप्यूटर में डालते ही संबंधित बच्चों का पूरा ब्योरा सामने आ जायेगा. बच्चों की संख्या से लेकर सरकारी योजनाओं तक में फर्जीवाड़े पर नकेल कसने को यह नयी व्यवस्था बनाई जा रही है. मंगलवार को यू-डायस फॉर्म की बदली प्रक्रिया को लेकर हुई कार्यशाला में उक्त जानकारी दी गयी. शहर के एसवीपी कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाला में यू डायस के माध्यम से डाटा तैयार करने के बारे में भभुआ अनुमंडल के सभी बीइओ, बीआरपी, सीआरसी व निजी स्कूलों के प्रिंसिपल को ट्रेनिंग दी गयी.
पहली बार हो रहा डाटा तैयार
सरकार के निर्देशानुसार पहली बार यू डायस के माध्यम से बच्चों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. एमआइएस इंचार्ज खुर्शीद आलम ने बताया कि यू डायस में स्कूल की आधारभूत संरचना शिक्षक और बच्चों की संख्या आदि की जानकारी सहित बच्चों के आधार कार्ड व सभी जानकारी इसमें मौजूद रहेगा.
यूनिक आइडी से मिलेगी हर जानकारी : यूनिक आइडी से यह पता चल जायेगा कि बच्चों को किन स्कूली योजनाओं का लाभ मिला है. सरकारी स्कूल के अलावा बच्चा कहीं और तो नहीं पढ़ रहा था. बच्चे ने स्कूल छोड़ा तो किसी और स्कूल में है या ड्राॅप आउट है. डाटा बेस में स्कूल के बच्चों से संबंधित सभी जानकारी रहेगी. इसमें बच्चों का बैंक खाता भी डाला जायेगा.
35 बिंदुओं पर देनी है जानकारी
इस बार यू डायस फाॅर्म में छात्रों का डाटा बनाने के लिए 35 बिंदु पर जानकारी मांगी गयी है. इसमें हर छात्र-छात्रा के लिए अलग-अलग प्रपत्र दिया गया है, जिसे स्कूल के प्रभारी को भर कर देना है. इसमें बच्चों का नाम, वर्ग, पिछली कक्षा का प्राप्तांक, एक साल में बच्चा कितने दिन स्कूल आया, माता-पिता का नाम आदि भर कर देना है.
15 सितंबर तक है लास्ट डेट
यू डायस फॉर्म भरने को लेकर आयोजित कार्यशाला में सभी बीइओ, बीआरपी, सीआरसीसी, एआरपी व निजी स्कूलों के प्रतिनिधि को बिंदुवार जानकारी प्रदान की गयी. यू डायस फॉर्म को भर कर 15 सितंबर तक हर हाल में शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करना है. कार्यशाला में मौजूद लोगों के माध्यम से सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित किया जायेगा. वहीं आज बुधवार को मोहनिया अनुमंडल के कर्मियों व पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
प्राथमिकता के साथ काम को करें पूरा
यू डायस फॉर्म भरने को ले कार्यशाला के माध्यम से सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस काम को सभी प्राथमिकता के तौर पर करेंगे. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
देवविंद कुमार, डीपीओ स्थापना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement