Advertisement
कागज पर चल रहा चापाकल जांच के दौरान मिला गायब
भभुआ (शहर) : प्रखंड की कई योजनाएं आज भी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं. इसका प्रमाण बहुअन पंचायत के कमती गांव में पंचायत समिति द्वारा पारित चापाकल लगाने की योजना है. चापाकल तो लगा नहीं, लेकिन कागज पर चापाकल जरूर चल रहे हैं. गौरतलब है कि विगत दिनों प्रखंड कार्यालय में डीएम का निरीक्षण […]
भभुआ (शहर) : प्रखंड की कई योजनाएं आज भी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं. इसका प्रमाण बहुअन पंचायत के कमती गांव में पंचायत समिति द्वारा पारित चापाकल लगाने की योजना है. चापाकल तो लगा नहीं, लेकिन कागज पर चापाकल जरूर चल रहे हैं. गौरतलब है कि विगत दिनों प्रखंड कार्यालय में डीएम का निरीक्षण चल रहा था. उसी निरीक्षण में कमती गांव में चापाकल नहीं लगने की बात सामने आयी. इस पर डीएम ने बीडीओ, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख को सोमवार को जांच करने की बात कही थी. सोमवार को उक्त चापाकल की जांच होनी थी.
लेकिन, पदाधिकारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. हालांकि, प्रमुख माया कुमारी, उपप्रमुख शास्त्री सिंह यादव पंचायत समिति सदस्य लियाकत अली, गिरधारी हजाम सहित कई प्रतिनिधि जांच करने गये जांच करने गये प्रतिनिधियों ने पाया कि उक्त स्थल पर चापाकल नहीं लगाया गया है.
वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भी इस बात की पुष्टी की गयी. साथ ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य धनवती देवी ने बताया कि चापाकल कि योजना 2013 में पंचायत समिति से स्वीकृत की गयी थी. इसे लगाने का जिम्मा पंचायत सचिव प्रेम नारायण पांडेय को मिला था, लेकिन उसे नहीं लगाया नहीं गया. प्रखंड प्रमुख माया कुमारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर चापाकल की जांच होनी थी. लेकिन, बीडीओ द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाई गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement