भभुआ (शहर). पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार से हो रहे कीर्तन का बुधवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में बलिया से आये कलाकारों ने अखंड हरि-कीर्तन का गायन 24 घंटे तक किया. डाकेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे कीर्तन से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया.
साथ ही पुलिस लाइन के अलावा आसपास के लोग भी शामिल हुए और कीर्तन का आनंद उठाया. साथ ही मंदिर में शिवलिंग पर रूद्राभिषेक कराया गया. रूद्राभिषेक मे पंडित उपेंद्र तिवारी व सिंपल चौबे शामिल हुए. हरि कीर्तन व रूद्राभिषेक के बाद हवन प्रारंभ हुआ. डाकेश्वर महादेव मंदिर में हवन कार्यक्रम में एसपी हरप्रीत कौर ने भी हिस्सा लिया. साथ ही पुलिस लाइन के काफी संख्या में अधिकारी व जवान शामिल हुए.