निर्देश के बावजूद फॉर्म जमा करने में हेडमास्टर कर रहे आनाकानी
भभुआ नगर : अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतिवर्ष दी जानेवाली केंद्रीय प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फार्म भरे जाने का काम शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स और हेडमास्टर को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. लेकिन, स्टूडेंट्स आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने को ले स्कूल से लेकर डीइओ ऑफिस व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए स्पष्ट रूप से आवेदन की हार्डकापी जमा करने का निर्देश सभी हेडमास्टर को दिया गया है. इसके बावजूद कई स्कूलों के एचएम अपने यहां बच्चों के फार्म जमा नहीं कर रहें. बुधवार को हाइस्कूल रामगढ़ के अल्पसंख्यक कोटि के कई छात्र प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे.
छात्र सलमान हाशमी, इमरान शेख, सहित कई छात्रों ने बताया कि इसकी हार्डकॉपी जमा करने जब स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर ने फार्म जमा करने से इनकार कर दिया और कहा कि फाॅर्म यहां जमा नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवसान के पूर्व छात्र-छात्रा बकाया छात्रवृत्ति की मांग को लेकर डीइओ कार्यालय पहुंचे. छात्र प्रकाश कुमार, रमजान अंसारी ने बताया कि विगत वर्ष में वितरित की गयी छात्रवृत्ति का आधा पैसा ही स्कूल के हेडमास्टर द्वारा दिया गया है. छात्रवृत्ति के बकाया रुपये मांगने पर आनाकानी की जा रही है.