Advertisement
शहर के बदहाल बस स्टैंडों की सुध लेनेवाला कोई नहीं
सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों का इंतजार करते हैं यात्री शहर में दो बस स्टैंड, पर बने हैं दर्जनों अवैध स्टैंड भभुआ (शहर) : शहर में दो बस स्टैंड बने हैं. एक भभुआ- मोहनिया रोड पर अखलासपुर बस स्टैंड, तो दूसरा भभुआ- कुदरा रोड पर पूरब पोखरा बस स्टैंड. शहर के इन दोनों बस स्टैंड […]
सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों का इंतजार करते हैं यात्री
शहर में दो बस स्टैंड, पर बने हैं दर्जनों अवैध स्टैंड
भभुआ (शहर) : शहर में दो बस स्टैंड बने हैं. एक भभुआ- मोहनिया रोड पर अखलासपुर बस स्टैंड, तो दूसरा भभुआ- कुदरा रोड पर पूरब पोखरा बस स्टैंड. शहर के इन दोनों बस स्टैंड में पूरे दिन बड़ी छोटी सवारी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिहाज से देखा जाये, तो यात्री शेडों में नाजायज रूप से दुकानदारों का कब्जा है. विभाग द्वारा स्टैंड की नीलामी की जाती है और नीलामी लेनेवाले बस स्टैंड में लगे चाहे दुकानदार हो या वाहन सब से वसूली किया जाता है. साथ ही स्टैंड सहित रोड़ पर दुकान व गाडियां लगायी जाती हैं.
बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का ख्याल नहीं किया जाता है. बस स्टैंड में यात्रियों को अगर कुछ समय तक गाड़ियों के इंतजार में रूकना पड़े, तो रोड पर ही खड़ा होना पड़ता है. शहर में दो बस स्टैंडों के अलावा दर्जनों अवैध स्टैंड हैं, जो की आये दिन शहर में लगनेवाले जाम का कारण बनते हैं. शहर से छोटी गाड़ियां जो ग्रामीण इलाकों में जाती हैं, उनके लिए अलग से स्टैंड बने हैं. बिजली कॉलोनी स्टैंड, जेपी चौक स्टैंड, वन विभाग स्टैंड सहित दर्जनों स्टैंड बने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement