18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गुरुवार को शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का होगा समाधान

भभुआ (नगर) : भूमि विवाद सहित अन्य छोटे-छोटे मामलों को लेकर हमेशा प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगानेवाले लोगों को अब जल्द राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर किया जायेगा. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिले में ‘प्रशासन आपके द्वार’ के तहत […]

भभुआ (नगर) : भूमि विवाद सहित अन्य छोटे-छोटे मामलों को लेकर हमेशा प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगानेवाले लोगों को अब जल्द राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर किया जायेगा. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिले में ‘प्रशासन आपके द्वार’ के तहत प्रत्येक गुरुवार को प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन कर प्रखंडों में चल रहीं विभिन्न योजनाओं के त्वरित निष्पादन, विकास कार्यों की समीक्षा व भूमि विवाद संबंधित मामलों व ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. शिविर की शुरुआत एक सितंबर से मोहनिया प्रखंड से होगी.
उक्त शिविर में जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष व सभी पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस शिविर में डीएम व एसपी भी लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. शिविर में ही अनुमंडल न्यायालय की धारा 107, 133 व 145 के मामले, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय के भूमि विवाद संबंधित मामले व अंचलाधिकारी के कार्यालय के दाखिल-खारिज संबंधित मामले जिस पर आपत्ति दी गयी हो, इंदिरा आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, कृषि योजना व पुलिस प्रशासन से संबंधित सभी मामले उक्त शिविर में सुनवाई के पश्चात संबंधित पदाधिकारी निष्पादित करेंगे. शिविर का आयोजन रोस्टर के अनुसार किया जायेगा.
क्या कहते हैं डीएम
केंद्र प्रायोजित योजनाओं व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा प्रखंड स्तर पर नहीं की जा रही. इससे प्रखंडों में चल रही विकास योजनाओं के प्रगति की अद्यतन समीक्षा, निरीक्षण व उसके त्वरित निष्पादन की दिशा में ठोस व कारगर कार्रवाई भी नहीं हो पा रही. लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान व योजनाओं के निष्पादन को लेकर प्रत्येक गुरुवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा.
राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीएम, कैमूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें