Advertisement
अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था राम भरोसे
मोहनिया (शहर) : अनुमंडलीय अस्पताल के अधिकारी से लेकर कर्मियों के कमरों में तो एसी से लेकर कूलर लगे हैं, लेकिन इस ऊमस भरी गरमी में अस्पताल के महिला वार्ड में लगे एका-दुका पंखे को छोड़ सभी खराब हैं. इस गरमी में मरीज किस तरह वार्डों में रह रहे हैं, इससे किसी को कोई मतलब […]
मोहनिया (शहर) : अनुमंडलीय अस्पताल के अधिकारी से लेकर कर्मियों के कमरों में तो एसी से लेकर कूलर लगे हैं, लेकिन इस ऊमस भरी गरमी में अस्पताल के महिला वार्ड में लगे एका-दुका पंखे को छोड़ सभी खराब हैं. इस गरमी में मरीज किस तरह वार्डों में रह रहे हैं, इससे किसी को कोई मतलब नहीं है. सरकार मरीजों की सुविधाओं को लेकर लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन मरीजों को अस्पताल में सुविधा न के बराबर मिल रही है. अस्पताल में वाटर कूलर भी लगा है, लेकिन वह पिछले दिनों से खराब पड़ा है.
क्या कहते हैं मरीज
इस संबंध में प्रसूति के लिए अस्पताल में भरती मरीज कबूतरी देवी ने बताया कि दुर्दशा है कि इस गरमी में बिजली रहते हुए भी बिना पंखा के रहने को विवश हैं, जबकि खाना के लिए रात्रि में केवल चार रोटी और आलू की भुजिया दी गयी, जो रोस्टर के अनुसार नहीं है.
क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक सिंह ने बताया कि अस्पताल के जो पंखे खराब हैं, उन्हें मरम्मत के लिए मैकेनिक को कहा गया है, जबकि पानी की मशीन को चालू करा दिया गया है. भोजन के संबंध में मरीजों से जानकारी ली जायेगी कि रोस्टर के अनुसार भोजन मिलता है की नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement