Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराने में इ-रिक्शा चालक नहीं ले रहे रुचि
बिना डीएल के नहीं हो सकेगा रजिस्ट्रेशन लाइसेंस के लिए आठवीं पास होना जरूरी भभुआ (नगर) : शहर में हर रोज इ-रिक्शा की संख्या बढ़ते जा रही है. इतना ही नहीं बिना निबंधन व ड्राइविंग लाइसेंस के ही शहर में इ-रिक्शा बेधड़क सड़कों पर सरपट दौड़ रही हैं. लेकिन, उन पर लगाम लगाने में परिवहन […]
बिना डीएल के नहीं हो सकेगा रजिस्ट्रेशन
लाइसेंस के लिए आठवीं पास होना जरूरी
भभुआ (नगर) : शहर में हर रोज इ-रिक्शा की संख्या बढ़ते जा रही है. इतना ही नहीं बिना निबंधन व ड्राइविंग लाइसेंस के ही शहर में इ-रिक्शा बेधड़क सड़कों पर सरपट दौड़ रही हैं. लेकिन, उन पर लगाम लगाने में परिवहन विभाग की मुस्तैदी कहीं नजर नहीं आती. हालांकि, डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पहल इ-रिक्शा चालकों में नहीं दिखाई पड़ रही है.
गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व डीएम ने आदेश जारी कर कहा था कि इ-रिक्शा चालक 15 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस करा लें. इसके बाद आनन-फानन में परिवहन विभाग ने इ-रिक्शा से संबंधित आवेदन व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए गाइड-लाइन तय की. लेकिन, सारी कवायदों के बावजूद इ-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में वाहन मालिक रुचि नहीं दिखा रहे.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मात्र 12 लोगों ने ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. विभाग की गाइड-लाइन के अनुसार बिना ड्राइविंग लाइसेंस के इ-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा. यही नहीं इ-रिक्शा बेचनेवाले दुकानों को भी परिवहन विभाग से निबंधित कराना होगा. लेकिन, इस कार्य में किसी की भी दिलचस्पी दिखाई नहीं देती.
इ-रिक्शा चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आठवीं पास होने की योग्यता रखी गयी है. इसके लिए उन्हें आवेदन के समय आठवीं पास के सार्टिफिकेट की छायाप्रति संलग्न करनी होगी. इसके अलावा अन्य गाइडलाइन को पूरा करने के बाद ही इ-रिक्शा चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement