Advertisement
आज भाइयों की कलाइयों पर बहनें बांधेगी रक्षासूत्र, लेंगी रक्षा का वचन
भभुआ (सदर) : आज यानी 18 अगस्त गुरुवार को श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस बार रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व ही भद्रा नक्षत्र के समापन होने से पूरे दिन ही बहनें अपने भाई के कलाइयों पर रक्षा का वचन लेने के साथ राखी बांध […]
भभुआ (सदर) : आज यानी 18 अगस्त गुरुवार को श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस बार रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व ही भद्रा नक्षत्र के समापन होने से पूरे दिन ही बहनें अपने भाई के कलाइयों पर रक्षा का वचन लेने के साथ राखी बांध सकेगी. वैसे गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक राहु काल होने के चलते लगभग डेढ़ घंटा राखी बांधने के लिए वर्जित भी माना गया है.
ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर तिवारी ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्राकाल का संयोग रहता था, लेकिन इस बार सूर्य उदय से पूर्व ही भद्राकाल समाप्त हो जायेगा. ऐसा संयोग तीन वर्ष के बाद आया है, जो विशेष सुख समृद्धिदायक व उन्नति कारक माना जा रहा है.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार रक्षाबंधन पर सर्वप्रथम मुख्य द्वार के दोनों तरफ रक्षा सूत्र बांधना चाहिए. यह रक्षा सूत्र घर में निवास करने वाले सदस्यों में अमरता, निडरता, स्वाभिमान, कीर्ति और स्नेह को बढ़ाने वाला होता है. उधर रक्षा बंधन पर्व को लेकर बुधवार को लड़कियों व महिलाओं में गजब का उत्साह बना रहा. इस दौरान दिनभर एकता चौक, पश्चिम बाजार, पटेल चौक इत्यादि मुख्य स्थानों पर सजे रंग बिरंगी राखी के दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ी रही. वहीं मिठाई दुकानों, आभूषणों व गिफ्ट दुकानों पर भी दिन भर जम कर खरीदारी होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement