21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन की कमी बन रही वार्ड के विकास में बाधक

भभुआ (सदर) : भभुआ शहर का वार्ड नंबर आठ ही ऐसा वार्ड है, जहां संकरी नगर पर्षद की अपनी जमीन उपलब्ध नहीं है. इस वार्ड में सड़कें नाली-गली और प्रकाश की व्यवस्था को लोगों ने ठीक ठाक कहा, लेकिन पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या है. इस वार्ड में रहनेवाले अधिकतर लोगों ने […]

भभुआ (सदर) : भभुआ शहर का वार्ड नंबर आठ ही ऐसा वार्ड है, जहां संकरी नगर पर्षद की अपनी जमीन उपलब्ध नहीं है. इस वार्ड में सड़कें नाली-गली और प्रकाश की व्यवस्था को लोगों ने ठीक ठाक कहा, लेकिन पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या है. इस वार्ड में रहनेवाले अधिकतर लोगों ने माना कि वर्तमान वार्ड पार्षद वार्ड में ध्यान देते हैं और प्रतिदिन वार्ड की गलियों में घूम कर सफाई का जायजा लेते रहते हैं. फिर भी कुछ कमियां अब भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती रहती हैं. वार्ड की परिधि पर अगर ध्यान दें, तो ईदगाह मसजिद से छावनी मुहल्ला का दक्षिणी क्षेत्र, देवी जी रोड सहित भभुआ कचहरी व पशुपालन विभाग के बीच वार्ड नंबर आठ बसा हुआ है. इस वार्ड में लगभग 800 मतदाता हैं.
वार्ड की रहनेवाली लाचो देवी, राजा राम, पांचो मुसहर का कहना था कि मुहल्ले में बिजली व सड़क की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन शौचालय नहीं रहने के चलते मवेशी अस्पताल में शौच के लिए जाना पड़ता है. वैसे दो-दो सरकारी चापाकल लगे हैं, लेकिन वह काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके चलते पानी के लिए मारा-मारा फिरना पड़ता है. इस वार्ड में ईदगाह तालाब स्थित है, लेकिन तालाब का जीर्णोद्धार नहीं कराये जाने से उसकी हालत काफी दयनीय हो गयी है.
33 वर्ष पहले बने इंदिरा आवास में रहते हैं 200 परिवार : वार्ड नंबर आठ में भभुआ कोर्ट, एसडीओ कोर्ट, रजिस्ट्री विभाग सहित उत्पाद थाना व पशुपालन विभाग अवस्थित हैं.
इन सब के अलावा इस वार्ड में 33 वर्ष पहले बने इंदिरा आवास में 80 घरों के लगभग 200 महादलित बस्ती के लोग भी निवास करते हैं. 33 वर्ष पहले बने इंदिरा अवास किस हाल में हो सकता हैं और उस एक कमरे वाले आवास में कैसे लोग रहते होंगे, इसे आसानी से समझा जा सकता है. मुसहर टोली के नाम से मशहूर इस मुहल्ले में वैसे तो वर्तमान नगर पार्षद अमजद अली द्वारा कुछ शहरी गरीबों के लिए बनाये जाने वाले आवास का निर्माण करा, उन्हें दिया गया है. लेकिन, वह नाकाफी साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें