19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सहित घसीटते चले गये शिक्षक

गंभीर हालत में सदर अस्पताल से शिक्षक वाराणसी रेफर भभुआ (सदर) : शनिवार की सुबह नौ बजे बाइक से विद्यालय पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक को पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि शिक्षक बाइक समेत काफी दूर तक घसीटते चले गये और सड़क किनारे खेत में […]

गंभीर हालत में सदर अस्पताल से शिक्षक वाराणसी रेफर

भभुआ (सदर) : शनिवार की सुबह नौ बजे बाइक से विद्यालय पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक को पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि शिक्षक बाइक समेत काफी दूर तक घसीटते चले गये और सड़क किनारे खेत में जा गिरे. ट्रैक्टर के धक्के से शिक्षक काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त होते हुए टुकड़ों में विभक्त हो गयी. दुर्घटना के बाद घायल शिक्षक को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि शहर के वार्ड नंबर 10 के छावनी मुहल्ले के आबिद हसन (40) भगवानपुर के राधाखाड़ विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात हैं. वह शनिवार को बाइक से अपने स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ-भगवानपुर सड़क पर भैरवपुर व बल्लीपुर गांव के बीच बाइक सवार शिक्षक को पीछे से आ रहे मिट्टी ढोनेवाले ट्रैक्टर के चालक ने धक्का मार दिया. ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सहित शिक्षक अगले भाग में जा फंसे और काफी दूर तक घसीटते चले गये.
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, मौका पाते ही ट्रैक्टर चालक अगले हिस्से में फंसी बाइक को जैसे-तैसे छुड़ा वहां से भाग निकला. घायल शिक्षक को बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डाॅ अरविंद कुमार ने शिक्षक की गंभीर स्थिति देख उन्हें रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें