29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो और इंट्रीबाज गिरफ्तार मुन्ना ने भी खोले कई राज

अब तक पकड़े गये 10 इंट्री माफिया, पुलिस लगातार चला रही अभियान मोहनिया (शहर) : 22 जुलाई से इंट्री माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को मोहनिया पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मोहनिया से इंट्री माफिया गिरोह के सरगना ठाकुर सिंह गिरोह में काम करने वाले दो […]

अब तक पकड़े गये 10 इंट्री माफिया, पुलिस लगातार चला रही अभियान
मोहनिया (शहर) : 22 जुलाई से इंट्री माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को मोहनिया पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मोहनिया से इंट्री माफिया गिरोह के सरगना ठाकुर सिंह गिरोह में काम करने वाले दो इंट्रीबाज प्रेम तिवारी व छिल्लू राइन को धर दबोचा.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसपी हरप्रीत कौर खुद मोहनिया थाने पहुंची और गिरफ्तार दोनों इंट्रीबाजों से घंटों पूछताछ की. अभी तक इंट्री माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान में कैमूर पुलिस द्वारा 10 इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कई प्रशासनिक अधिकारियों के भी बताये नाम : इंट्री के कारोबार में एक गिरोह को संचालित करनेवाले मुन्ना जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिसिया पूछताछ में मुन्ना ने बनारस से लेकर गया तक यह गोरखधंधा कैसे चलता है. और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं. उनके नाम बताये है. मुन्ना ने पूर्व के पुलिस, परिवहन व प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पुलिस के सामने उगले हैं, जिनके दम पर यह धंधा फलता-फूलता है. बनारस से गया के बीच कैसे अधिकारियों के साथ सेटिंग कर ओवर लोडेड ट्रकों को बिहार की सीमा पार कराया जाता है.
इसका उसने विस्तृत खुलासा किया है. किन अधिकारियों को कितने पैसे दिये जाते हैं. यह भी उसने बताया है. मुन्ना द्वारा पुलिस के सामने दिये गये बयान के आधार पर पुलिस पूरी ताकत के साथ जिनके-जिनके भी नाम आये हैं उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है. वहीं मुन्ना ने जो और अन्य इंट्री माफियाओं के नाम बताये हैं, उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
इधर, मुन्ना ने पुलिस के सामने बताया है कि मोहनिया में उसके द्वारा बनाया गया घर, चार ट्रक, एक सफारी सहित अन्य चल-अचल संपत्ति को इंट्री के कारोबार से अर्जित किया है. साथ ही चार ट्रकों में से दो ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं. दो ट्रकों को खरीदने के लिए उसके द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें