19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनन-फानन में चालू हुआ सदर अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस

भभुआ (सदर) :प्रभात खबर में ‘पोस्टमार्टम हाउस बन कर तैयार, पर अब तक चालू नहीं’ खबर सोमवार को छपते ही अस्पताल प्रबंधन को अपने कर्तव्य का अहसास हुआ और अस्पताल उपाधीक्षक ने बिना बिजली व संसाधन के ही सोमवार से पुराने की जगह नये मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम करने का फरमान जारी कर दिया. हालांकि […]

भभुआ (सदर) :प्रभात खबर में ‘पोस्टमार्टम हाउस बन कर तैयार, पर अब तक चालू नहीं’ खबर सोमवार को छपते ही अस्पताल प्रबंधन को अपने कर्तव्य का अहसास हुआ और अस्पताल उपाधीक्षक ने बिना बिजली व संसाधन के ही सोमवार से पुराने की जगह नये मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम करने का फरमान जारी कर दिया. हालांकि मर्चरी हाउस में बिजली और अन्य संसाधन की तैयारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है. लेकिन, आदेश के अनुसार फिलवक्त नये पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है.
गौरतलब है कि 50 लाख रुपये की लागत से सदर अस्पताल में नये बनाये गये मर्चरी हाउस को ठेकेदार द्वारा एक माह पहले ही अस्पताल प्रशासन को हस्तगत किया जा चुका था. हस्तगत किये जाने के बावजूद अस्पताल के अधिकारियों द्वारा उसे शुरू करने में लापरवाही बरती जा रही थी.
उधर सदर अस्पताल के डॉक्टर नये मर्चरी हाउस बन कर तैयार होने के बावजूद जान का दाव लगा कर पुराने व गिरने के कगार पर पहुंच चुके मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम करने को मजबूर थे. इस बीच सिविल सर्जन डॉ केवीपी सिंह के संज्ञान में यह बात आयी तो उन्होंने पिछले 21 जुलाई को अस्पताल उपाधीक्षक को 24 घंटे के अंदर नये मर्चरी हाउस को चालू करने का निर्देश दिया था. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन महज बिजली पानी का बहाना बना अपने को मर्चरी हाउस को चालू करने में असमर्थ साबित करता रहा.
अंतत: प्रभात खबर में खबर छपते ही सोमवार को आनन-फानन में बिना बिजली और किसी तैयारी के ही नये मर्चरी हाउस को शुरू करने का फरमान जारी कर दिया गया, जबकि अभी भी मर्चरी हाउस में बिजली की सुविधा और अन्य संसाधन की व्यवस्था नहीं उपलब्ध करायी जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें