Advertisement
शहर से गुजरती नहर की सफाई के नाम पर हुई सिर्फ खानापूर्ति
दुर्दशा. नहीं पहुंचता अंतिम छोर तक पानी, बरसात में डूबते हैं आसपास के घर सफाई के बाद कचरे को छोड़ दिया नहर के पास ही भभुआ : सुअरा नदी के पहडियां बांध से निकलने वाली पूर्वी नहर शहर के पश्चिम पटेल चौक होते हुए निकलती है. नहर में गंदगी के अंबार के कारण पानी अंतिम […]
दुर्दशा. नहीं पहुंचता अंतिम छोर तक पानी, बरसात में डूबते हैं आसपास के घर
सफाई के बाद कचरे को छोड़ दिया नहर के पास ही
भभुआ : सुअरा नदी के पहडियां बांध से निकलने वाली पूर्वी नहर शहर के पश्चिम पटेल चौक होते हुए निकलती है. नहर में गंदगी के अंबार के कारण पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा पाता है. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि नहर की सफाई की जाती है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नहर के कचरे की सफाई न होने से एक ओर नहर का पानी टेल एंड तक नहीं पहुंच पा रहा, वहीं बरसात के दिनों में नहर में पानी छोड़े जाने के बाद पानी का लेबल इतना ज्यादा हो जाता है कि शहर के कई वार्डों के घरों में नहर का पानी प्रवेश कर जाता है.
गौरतलब है कि शहर के पश्चिमी छोर से होकर नहर के गुजरने से वन विभाग, पटेल चौक व अष्टभुजी चौक आदि जगहों पर नहर में वहां के ठेला और सब्जी विक्रेताओं द्वारा कचरा फेंक दिया जाता है.
इससे नहर जाम हो जाती है. आगे अन्य जगहों पर भी नहर में कचरा जमा हो गया है, जिससे टेल एंड तक पानी नही पहुंच रहा है. प्रभात खबर ने इस मामले को कुछ दिनों पहले ही प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद विभाग ने नहर की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की थी. शहर के चौराहे जहां से नहर गुजरती है विभाग द्वारा वहां सफाई करा दी गयी है, लकिन बाकी जगहों पर नहरों में जमा शिल्ट को छोड़ दिया गया है.
बुधवार को हुई जिला परिषद की बैठक में प्रखंड प्रमुख माया कुमारी ने जब नहर की समस्या को उठाया, तो सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश सिंह ने बताया कि नहर की सफाई करा दी गयी है, जिसपर प्रखंड प्रमुख ने स्वयं अधिकारी को जांच करने की बात भी कही थी. इसके बाद अधिकारी ने पुन: भरोसे के साथ कहा कि नहर की सफाई अच्छी तरह से करा दी गयी है, जबकि हकीकत यह है कि सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी है. शहर में नहर से वन विभाग चौक, पटेल चौक व अष्टभुजी चौक पर सिर्फ पुल में फंसी हुई चीजों को निकाला गया है. कूड़े को या तो वहीं छोड दिया गया या फिर नहर के आगे गिरा दिया गया.
नहर की नियमित सफाई का दावा भी : सिचाई विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नहर की सफाई नियमित होती है और किसानों को टेल एंड तक पानी पहुंचता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement