भभुआ : हाइस्कूल के नियोजित शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने के कारण उनके सामने भूखमरी की स्थिति बनी हुई है. जिले के अधिकतर शिक्षक दूसरे जिले से भी आते हैं. इतना ही नहीं कई शिक्षक तो यूपी से आकर यहां अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना व मकान का किराया देना भी भारी पड़ रहा है. ऊपर से महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है.
शिक्षिका सरोजा देवी, नीलम सिंह, शिक्षक संतोष कुमार व संजय कुमार का कहना है कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों की स्कूल फीस भी भरने में मुश्किल हो रही है. सेवा शर्त नहीं बनने के कारण स्थानांतरण भी नहीं हो रहा है.