भभुआ : गलवार की सुबह से हो रही बारिश के बीच आचानक बिजली चले जाने से लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा. सुबह करीब पांच घंटे तक बिजली कटी रही. बरसात व ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. खासकर पानी के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ी. मंगलवार की सुबह बरसात होने की वजह से सुबह 7.25 बजे से ही बिजली कट गयी.
इस दौरान कई लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय में फोन कर जानकारी लेनी चही, पर जवाब मिला कि बिजली ऊपर से नहीं आ रही है. करीब 10 बजे बिजली कर्मियों से पूछने पर पता चला कि बिजली की मेन लाइन में कही फाॅल्ट है. फाॅल्ट की जानकारी ली जा रही है. पता चला कि 33 हजार के तार का कवर जल गया है. इसी कारण बिजली सप्लाइ बाधित है.