चांद : प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन की स्थिति काफी खराब है. इसे ठीक करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए दो-दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया.
उन्होने कहा कि अगर जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी, तो प्रखंड में पुस्तकालय का निर्माण करा देंगे. श्री सिंह ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मानव भारती हेरिटेज स्कूल का भी निरीक्षण किया. चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के संस्कारम विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस कार्यक्रम में लोगों ने वहां मौजूद
स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद से कई सवाल किये और उनपर कार्य नहीं करने का आरोप भी लगाया. इसका जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि वह उनकी सेवा के लिए है. अभी विधायक फंड की राशि नहीं मिली है जैसे ही राशि उपलब्ध होगी. विकास कार्य प्रारंभ हो जायेगा. कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की सेवा में समर्पित है.