कुदरा (कैमूर) : रसोई गैस की किल्लत को लेकर उपभोक्ताओं ने बुधवार को स्थानीय भारत गैस एजेंसी के पास एनएच-2 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. गैस की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने बार-बार सड़क जाम व प्रदर्शन से मोहनिया एसडीएम खुर्शीद अनवर ने आर्या भारत गैस एजेंसी में हो रहे अनियमितता की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित की है.
इसमें बीडीओ, सीओ व एमओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जांच टीम ने बुधवार को गैस गोदाम पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में गोदाम में तीस सिलिंडर पाया गया. सीओ ने बताया कि तीस सिलिंडर गोदाम में आकस्मिक व्यवस्था के लिये रखा जाता है.
गैस एजेंसी कार्यालय बंद रहने के कारण जांच नहीं हो सकी. इधर, गैस एजेंसी के कार्यवाहक मैनेजर मिंटु कुमार ने बताया कि गैस अभी नहीं आया है. गैस लदी ट्रक कोईलवर पुल पर लगा जाम में फंसा है गैस आने के बाद गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को बांटी जायेगी.