खुद के साथ दूसरों की जिंदगी भी दावं पर
Advertisement
सड़कों पर फर्राटे भर रहे नाबालिग ड्राइवर
खुद के साथ दूसरों की जिंदगी भी दावं पर मोहनिया(सदर/ नुआंव) : मोहनिया तो क्या पूरे जिलें की सड़कों पर 18 वर्ष से काफी कम उम्र के लड़कों को दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन चलाते देख सकते हैं. तेज रफ्तार में चलना तो जैसे फैशन बन गया है. खासतौर से ऐसे बाइक चालकों […]
मोहनिया(सदर/ नुआंव) : मोहनिया तो क्या पूरे जिलें की सड़कों पर 18 वर्ष से काफी कम उम्र के लड़कों को दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन चलाते देख सकते हैं. तेज रफ्तार में चलना तो जैसे फैशन बन गया है. खासतौर से ऐसे बाइक चालकों की बात करें, तो ये बाजार जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इतनी रफ्तार से गुजरते हैं कि बगल चल रहा व्यक्ति खुद घबरा जाता है. तेज गति मे चलना व एका एक गाड़ी को रोकना तो इनकी स्टाइल बन गयी है. जब कि ऐसे चालकों से सड़क पर चलने वालें सभी लोगों की जान को खतरा है. जिनको अच्छी तरह वाहन चलानी भी नही आता है. जो भी हो लेकिन ऐसे कम उम्र वाहन चालक सिर्फ दूसरों के लिए ही नही बल्कि खुद के लिए भी मौत का कुआं खोदतें हैं. इनकी स्टाइल सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनती है.
एक नजर घटनाक्रम पर
केस एक :
वर्ष 2015 मे करमहरी के दो ऐसे ही युवक बाइक की गति अधिक होने के कारण ओवर टेक करने के दौरान भरखर के सामने वाहन की चपेट में आने से असमय काल के गाल में समा गये थे.
केस 2 :
चालू वर्ष के मई माह मे 15 वर्षीय युवक दो महिलाओं को बाइक पर बैठाकर अकोढ़ी मेला से मोहनिया आने के क्रम में चेकपोस्ट के समीप अनियंत्रित हो ट्रक की चपेट में आ गया था. इससे बाइक सवार तीनों घायल हो गये थे.
केस तीन :
रविवार की सुबह बेलौड़ी में ऐसे ही एक युवक द्वारा स्कार्पियों चलाने के दौरान गांव की सड़क के किनारे शौच कर रहे नौ वर्षीय हिमांशु कुमार को धक्का मार दिया था. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement