30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट गेट पर सिपाही को पीटा मेटल डिटेक्टर को भी पटका

मारपीट में महिला सिपाही का मंगलसूत्र भी टूटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जायेगा जेल घायल महिला सिपाही का सदर अस्पताल में हुआ इलाज भभुआ (सदर) : शुक्रवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में मुस्तैद एक महिला सिपाही के साथ एक महिला कोर्ट में बिना सुरक्षा जांच कराये प्रवेश से रोके जाने पर गाली गलौज […]

मारपीट में महिला सिपाही का मंगलसूत्र भी टूटा
पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जायेगा जेल
घायल महिला सिपाही का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
भभुआ (सदर) : शुक्रवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में मुस्तैद एक महिला सिपाही के साथ एक महिला कोर्ट में बिना सुरक्षा जांच कराये प्रवेश से रोके जाने पर गाली गलौज करते हुए भिड़ गयी.
इतने से भी महिला का सातवें आसमान पर चढ़ा गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने सुरक्षा जांच में सहायक उपकरण मेटल डिटेक्टर को ही जमीन पर पटक कर तोड़ दिया. घटना के बाद महिला को कोर्ट की सुरक्षा में लगी अन्य महिला सिपाहियों ने पकड़ कर नगर थाने को सौंप दिया. वहीं घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. जब अन्य दिनों की तरह कोर्ट द्वार संख्या दो पर महिला सिपाही सुनीता कुमारी अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ कचहरी में आने-जाने वालों की गहन जांच पड़ताल करके ही अंदर जाने दे रही थीं.
इसी दौरान मोहनिया थाना के पसपीपरा गांव की सकुंतला देवी (पति विपीन बिहारी) कोर्ट कार्य के सिलसिले में आई व द्वार संख्या दो से सुरक्षा जांच कराये धड़धड़ाते हुए अंदर प्रवेश कर गयी. गेट पर तैनात महिला सिपाही सुनीता कुमारी ने जब दौड़ कर अंदर प्रवेश कर चुकी महिला को रोका और सुरक्षा जांच कराने को कहा. इस पर बिफरते हुए महिला गाली-गलौज पर उतरते हुए महिला सिपाही के गिरेबान को पकड़ लिया व उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस दौरान महिला की पिटाई से सिपाही घायल हो गयी. इस मारपीट में महिला सिपाही का मंगलसूत्र भी टूट गया. अचानक हुए इस घटना से कचहरी परिसर से मुख्य सड़क तक अफरातफरी मच गयी और तमाशबीनों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद सुरक्षा में लगी अन्य महिला सिपाहियों ने मारपीट पर उतारू महिला को पकड़ लिया और उसे नगर थाने में ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शाहिद असलम ने बताया कि महिला को गिरफ्त में लिया जा चुका है. उसे महिला सिपाही के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार व कचहरी सुरक्षा में सेंध लगाने के जुर्म में जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें