भभुआ(सदर) : शनिवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा समाहरणालय गेट पर विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर धरना दिया गया व नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. वक्ताओं ने कहा कि विद्युत विकास समाज के लिये अत्यावश्यक बन गयी है.
परंतु, बिजली का निजीकरण समाज के हित में नहीं है, क्योंकि इससे मनमाने ढंग से बिजली बिल की वसूली की जा रही है व ढंग से बिजली भी नहीं दी जा रही है. खराब विद्युत मीटर लगा कर कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
धरने की अध्यक्षता का देवनारायण सिंह ने की. मौके पर विग्गु शर्मा, सत्यनारायण भाई आजाद, ओवरसियर राम जोखु राम, रामसूरत शर्मा,पूजा देवी सहित कई थे.