18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर किया हमला, दो घायल

सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में सोमवार को शव दफनाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस व महादलित बस्ती के लोगों के बीच जम कर लाठी, डंडे व ईंट-पत्थर चले, जिसके कारण कई दो पुलिसवालों को काफी चोटें आयी हैं. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल, मौके पर कैंप कर रहे आलाधिकारी भभुआ/रामपुर : […]

सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में सोमवार को शव दफनाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस व महादलित बस्ती के लोगों के बीच जम कर लाठी, डंडे व ईंट-पत्थर चले, जिसके कारण कई दो पुलिसवालों को काफी चोटें आयी हैं.
पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल, मौके पर कैंप कर रहे आलाधिकारी
भभुआ/रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में सोमवार को पुलिस व महादलित बस्ती के लोगों के बीच जम कर लाठी, डंडे व ईंट-पत्थर चले, जिसके कारण कई दो पुलिसवालों को काफी चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही रफीक अंसारी की मौत के बाद उसे कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर जब कब्र खोदने लगे तब महादलित बस्ती के लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति जतायी.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दिन में दो बजे गांव के ही रफीक अंसारी (65) की लंबे बीमारी से मौत के बाद जब उनके परिजनों ने सोमवार को मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान के पास गये तो महादलित बस्ती के लोगो ने मिट्टी देने के लिए कब्र खोदनेवाले को मना करने लगे. इसको दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार व बीडीओ मनोज कुमार को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ व बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों पक्ष के लोगों को लाख समझाने के बाद भी महादलित बस्ती के लोगों ने बात मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा.
गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा रविवार की रात में लगाये लोहे के पोल को उखाड़ दिया सुबह मौके पर जब प्रशासन ने कब्रिस्तान के पूर्वी भाग में लगाये गये पोल की खुदाई कर गाड़ने का प्रयास किया तो महादलित बस्ती के लोगो ने पुलिस पर लाठी, डंडे, ईंट व पत्थर चलाने लगे देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया. महादलित बस्ती के लोगों द्वारा पुलिस पर जम कर ईंट-पत्थर चलाये जाने लगे. इस घटना में सबार थाना के जमादार अंतु राम व पुलिस लाइन से आया जमादार नंदकिशोर यादव का सर फट गया, जिसका प्राथमिक इलाज पीएचसी रामपुर में कराया गया.
मौके पर एसडीओ ललन प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता व डीपीओ कृष्णा कुमार उपाध्याय, डीएसपी गौरव पांडेय, मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार झा, सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली,भगवानपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, बेलाव थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह, सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार खबर लिखे जाने तक कैंप किये हुए हैं. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त क्षेत्र में जिले के वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार इस घटना पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक शव को दफनाया नहीं जा सका है.
छह साल पुराना है कब्रिस्तान का विवाद
सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में बने कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद काफी पुराना है. आये दिन यहां अल्पसंख्यक लोगों और महादलित बस्ती के लोगों के बीच इस मामले को लेकर ताना-तानी बनी रहती है. पूर्व में भी कई बार इस मामले को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल चुके हैं. पूर्व में डीएम व एसपी ने भी इस मामले को निबटाने के लिए धवपोखर पहुंच कर दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक यह मामला शांत रहा. मूल विवाद कब्रिस्तान की जगह पर गाड़े गये पोल को लेकर है.
पोल आगे पीछे करने को लेकर हमेशा ही दोनों पक्षों के बीच आये दिन झड़प होती रहती है. रविवार को भी कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर यह विवाद पुन: एक बार उठ खड़ा हुआ. और देखते ही देखते हिंसक झड़प शुरू हो गयी. जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा.
ग्रामीणों ने जम कर पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडे व ईंटों से प्रहार किया. जिसके बाद कई पुलिस कर्मियों को काफी चोटें आयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं आलाधिकारी मौके पर कैंप कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें