रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर महिला ने उठाया कदम
पुलिस में दर्ज कराया मामला आरोपित पति गिरफ्तार
रामगढ़ : ताड़ी व शराब के नशे में चूर होकर रोज-रोज पति की प्रताड़ित व मारपीट से आजिज पत्नी के सब्र का बांध टूट पड़ा. इस दौरान पत्नी ने थाने में आरोप पत्र दायर कर पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. वहीं लोगो ने पत्नी के इस कदम को सराहनीय बताया. पत्नी पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. पत्नी ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए ऐसा संवेदनशील कदम उठाया. कुछ लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, पर पत्नी अपनी बातों पर अड़ी रही.
मामला रामगढ गांव का ही है. इस संबंध में पीड़िता शबनम खातून ने कहा उसके पति इसराज सिद्दीकी रोज नशे मे चूर होकर उसके साथ बेवजह मारपीट करते थे. इस मारपीट से वह काफी तंग आ चुकी थी. पति की ऐसी हरकत से छोटे बच्चों पर खराब असर पड़ रहा था. प्रत्येक रोज दुकानदारी के पैसे को छीन कर शराब व ताड़ी में खर्च कर देते थे. उसने कहा कि ऐसा कठोर कदम उसने अपने पति की आदत सुधार के लिए उठाया है. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया ह़ै