19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंह के पास रूमाल झाड़ा, मैं देखती रही और अपने बीच ही बैठा कर निकाल लिये सारे गहने व रुपये

समय के साथ-साथ अपराधियों ने लूटपाट का भी हथकंडा भी बदल दिया है. भरोसा न हो तो इस रिपोर्ट को पढ़े. एक महिला एटीएम से रुपये निकालती है और घर जाने को बस पकड़ने स्टैंड पहुंचती है. लेकिन, रास्ते में ही उसकी आंखों के सामने ही कुछ महिलाएं उसके सारे गहने व रुपये निकाल लेती […]

समय के साथ-साथ अपराधियों ने लूटपाट का भी हथकंडा भी बदल दिया है. भरोसा न हो तो इस रिपोर्ट को पढ़े. एक महिला एटीएम से रुपये निकालती है और घर जाने को बस पकड़ने स्टैंड पहुंचती है.
लेकिन, रास्ते में ही उसकी आंखों के सामने ही कुछ महिलाएं उसके सारे गहने व रुपये निकाल लेती हैं और वह कुछ कर भी नहीं पाती. बाद में जब उसे पूरी तरह होश आया तब उसने पूरी दास्तान अपने परिजनों को बताया. इस महिला के जैसी घटना हुई, वैसी किसी और के साथ न हो इसको लेकर हम आपको सचेत करते हुए यह पूरी रिपोर्ट छाप रहे.
भभुआ/मोहनिया(सदर) : महिलाएं सावधान ! यदि आप घर से गहने पहन कर निकल रहीं तो सावधान बरतनी जरूरी है. क्योंकि, नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं भी आप जहरखुरानी गिरोह की महिलाओं के चंगुल में फंस सकती हैं. इस गिरोह में करीब तीन से चार महिलाएं है, जो खास कर भारी-भरकम गहने पहन कर चलनेवाली महिलाओं को अपना निशाना बना रही हैं. कुछ ऐसी ही घटना को अंजाम इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं ने बुधवार की शाम एटीएम से रुपये की निकासी कर अपने गांव बघिनी जा रही एक युवती के साथ दिया.
आइए, जाने पूरा मामला
बुधवार की शाम अपनी ससुराल टेकारी कला से जूही कुमारी मोहनिया आयी थीं. उन्होंने एक एटीएम से रुपये की निकासी की. जूही के फूफा (कौड़ीराम गांव के रहनेवाल) का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था.
उनके इलाज के लिए दस हजार रुपये भेजना था. जूही ने बताया कि उसका मायका बघिनी में है. उसके पिता का नाम बल्लू चौधरी है. रामगढ़ रोड मे स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी कर वह अपने मायके जाने के लिए गांव की सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे लाइन के उस पार जा रही थी.
इसी दौरान डड़वा स्थित ओवरब्रिज के नीचे मछली मंडी में तीन महिलाएं पहले से मौजूद थीं. उसमें एक बैठ रो रही थी और दो खड़ी थीं. खड़ी महिलाओं ने जूही को बुलाकर पूछा कि कोचस के लिए बस कहां से मिलेगी. महिलाओं ने जूही को बताया कि वह रास्ता भटक गयी हैं. रो रही महिला की ओर इशारा करते हुए कहा कि उसके पति ने इसका सारा गहना छीन लिया है. इसकी वजह से वह रो रही है. जूही ने उन्हें रास्ता बताया. इसी दौरान उसमें से एक महिला ने उसके (जूही) मुंह के सामने एक रूमाल को झाड़ा.
इसके बाद जूही को कुछ समझ में नहीं आया और तीनों ने उसे अपने बीच बैठा लिया और कान के कर्णफूल, नाक की नथुनी, हाथ से अंगूठी, गले से मंगलसूत्र व पर्स से 11,400 रुपये निकाल लिये और चलती बनीं. जूही ने बताया कि उसने 10 हजार रुपये एटीएम से निकाले थी व 1400 रुपये उसके पास पहले से थे. इस पूरी घटना को वह अपनी आंखों से देखती रही, लेकिन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी. जबकि, घटनास्थल पर बहुत सारे लोग मौजूद थे.
लेकिन, किसी को कुछ पता नहीं चला. शायद सबने यही सोचा होगा कि सब एक साथ की हैं. जूही ने बताया कि उसे वहां बिना वजह बैठा देख मायके के कुछ लोगों की नजर पड़ी और उससे पूछताछ करने लगे. लेकिन, वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. मायके के लोगों ने ही उसे घर पहुंचाया. जब होश आया, तब परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया.
हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस काे नहीं दी. यह घटना कोई नहीं है. वर्ष 2012 में भी एक शिव कुमार नाम के व्यक्ति की पत्नी के साथ ऐसी घटना हुई थी. एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी कोई सूचना नहीं है. फिर भी ऐसा है तो उन पर नजर रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें