Advertisement
महिला की मौत, दहेज के लिए जहर देकर हत्या का आरोप
मायकेवालों ने पति-ससुर व अन्य पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप पुलिस ने दर्ज किया मामला, सभी आरोपित फरार भभुआ (सदर) : चांद थाना के चांद गांव की एक महिला की गुरुवार की सुबह संदिग्धावस्था में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के मामले में उसके मायके के लोगों ने ससुरालवालों […]
मायकेवालों ने पति-ससुर व अन्य पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
पुलिस ने दर्ज किया मामला, सभी आरोपित फरार
भभुआ (सदर) : चांद थाना के चांद गांव की एक महिला की गुरुवार की सुबह संदिग्धावस्था में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के मामले में उसके मायके के लोगों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए मृत महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. महिला केशवपुर निवासी दिलीप प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी थी.
शव के साथ भभुआ सदर अस्पतासल पोस्टमार्टम कराने आये मोहनिया थाने के केशवपुर निवासी व महिला के पिता मक्कू प्रजापति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व की थी.
शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. दो दिन पूर्व उन्होने चावल व गेहूं के साथ एक गाय को भी बेटी के ससुराल पहुंचाया था, लेकिन दामाद व ससुर ने सोने की चेन की मांग करनी शुरू कर दी. वृद्ध पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने बुधवार की दोपहर फोन करके उसे जहर देकर मारने के बारे में कहा गया था.
गुरुवार की सुबह चांद गांव के ही एक परिचित ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. इसके बाद मायके के लोग भागे-भागे चांद पहुंचे. इस घटना की सूचना चांद थाने को मिली, तो उसने मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता ने दामाद दिलीप प्रजापति व ससुर रामायण प्रजापति सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. चांद थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सभी आरोपित फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement