कार्रवाई. अतिक्रमण पर नकेल के लिए एसपी उतरीं सड़क पर
सोमवार को एसपी हरप्रीत कौर लाव-लश्कर के साथ पैदल ही शहर की सड़कों पर निकली व सड़क को अपना बनाये बैठे अतिक्रमणकारियों पर जबरदस्त कार्रवाई की.
भभुआ (सदर) : शहर की सड़कों पर कब्जा किये बैठे अतिक्रमणकारियों व सड़क पर वाहन खड़े कर अपने काम में लगे लोगों में उस वक्त खलबली मच गयी, जब एसपी हरप्रीत कौर पैदल ही अपने लाव-लश्कर के साथ सोमवार को शहर की सड़कों पर उतर गयीं और अतिक्रमणकारियों पर जबरदस्त कार्रवाई की.
इस दौरान नो वेंडर जोन के बाहर दुकान लगा कर बैठे अतिक्रमणकारियों व सड़क पर वाहन खड़े करनेवालों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कड़ी धूप व बारिश के बीच एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह सहित आलाधिकारियों के अलावे नगर पर्षद के कर्मी भी मौजूद थे. एसपी सोमवार को अपराह्न 11 बजे नगर थाना से भारी संख्या में महिला व पुरुष बल के साथ शहर में अतिक्रमण की समस्या पर अतिक्रमणकारियों की खबर लेने निकलीं.
इस दौरान सदर अस्पताल व महिला महाविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर बेतरतीब तरीके से लगे ठेले व दुकानदारों को जम कर फटकार लगायी और उन्हें सड़क से हट कर दुकान लगाने की नसीहत दी. उक्त स्थानों पर सड़कों पर खड़े किये गये दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. वाहनों के समीप उसके मालिक के नहीं रहने पर पुलिस कर्मियों ने उन वाहनों के टायरों के हवा खोल दिये.
इसके बाद एसपी का काफिला एकता चौक पहुंचा और वहां गांधी प्रतीमा के चारों तरफ बेतरतीब फैले अतिक्रमण और यत्र-तत्र लगे वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उनसे नप व पुलिस को जुर्माना वसूलने को कहा. एकता चौक पर एसपी की कार्रवाई से स्टेट बैंक के पास धर्मशाला व सब्जी मंडी में अतिक्रमण किये दुकानदारों को भी इस कार्रवाई की भनक लग गयी और तुरंत सभी अपनी दुकानों को सड़क से हटाने लगे, जबकि वाहन चालक भी वाहनों को सड़क से हटाने में ही अपनी भलाई समझी.
सब्जीमंडी में अतिक्रमण हटाने के दौरान गिराये गये शेड
सब्जीमंडी में नगर पर्षद की लापरवाही खुल कर सामने आयी. यहां दुकानदारों द्वारा सड़क सहित दुकानों के बाहर बने नाले व चतूबतरे पर भी स्थायी तौर पर धूप व बारिश से आड़ के लिए शेड बना लिया गया.
इस पर एसपी ने उन्हें जमकर डांट लगायी. इन सभी दुकानदारों पर नप के टैक्स दरोगा द्वारा जुर्माने की रसीद काटते हुए उनसे आन द स्पॉट जुर्माने की रकम वसूला गया. इस दौरान कड़ी धूप के बीच बारिश भी आ गयी, लेकिन धूप व बारिश के बावजूद यह अभियान चलता रहा और सब्जीमंडी, कन्या उच्च विद्यालय, चमनलाल तालाब, एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के आस पास से एसपी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.
इस कार्रवाइयों के दौरान 57 दुकानदारों व पांच बाइक मालिकों से नप के टैक्स दरोगा द्वारा लगभग 57 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसपी ने इस दौरान अतिक्रमणकारियों को सुधर जाने की हिदायत दी.