19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों को बूथों से पल-पल की रिपोर्ट देंगे मतदानकर्मी

प्रशासन हर संभव मदद को है तैयार रामपुर. छठे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार की दोपहर ई किसान भवन में जिला प्रशासन के अधिकरियों ने पहुंच कर चुनावी कर्मियों को कई टिप्स दिये. एसपी हरप्रीत कौर ने कर्मियों को संबोधित करते […]

प्रशासन हर संभव मदद को है तैयार
रामपुर. छठे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार की दोपहर ई किसान भवन में जिला प्रशासन के अधिकरियों ने पहुंच कर चुनावी कर्मियों को कई टिप्स दिये. एसपी हरप्रीत कौर ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान को शांतिपूर्ण कराने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि बूथों पर जाने के पहले अपना मोबाइल चार्ज कर लें, ताकि पल-पल की रिपोर्ट मिले.
डीडीसी रामाशंकर सिंह ने कर्मियों से कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आप सबकी जिम्मेवारी है,इसे बखूबी निभायें. सुबह साढ़े 6 बजे तक पोलिंग एजेंट से फार्म भरवा ले,अगर 7 बजे तक आ जाते है, तुरंत फार्म भरवा कर किसी भी हाल में 7 बजे तक मतदान प्रारंभ कर दे.
मतदानकर्मियों के लिए 130 वाहन
मतदानकर्मियों को के लिए कुल छोटे-बड़े 130 वाहन लगाए गए है. इसमें मतदान दल के लिए 45, गश्ती दल के लिए 45, पुलिस ठहराव के लिए बेलाव व सबार थाना को 40 वाहन दिये गये हैं.
मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा, जो शाम तीन बजे तक चलेगा. यदि किसी बूथ पर तीन बजे तक मतदाताओं की संख्या अधिक रही और लाइन में लगे रहेंगे, तो उन मतदाताओं को मतदान कराया जायेगा. यदि 3 बजे के बाद कोई मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगता है तो उसका मतदान नहीं होगा. प्रखंड की नौ पंचायतों के 108 गांवों मे 112 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 735 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला प्रखंड के 56163 मतदाता करेंगे, जिसमे 30068 पुरुष व 26095 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें