नौवी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कई स्कूलो के पासवर्ड को साइबर अपराधियों ने कर लिया था हैक
भभुआ (नगर) : नौवी के रजिस्ट्रेशन का कार्य आगामी 16 मई तक पूरा कर लेने का फरमान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने है. लेकिन, कई स्कूलों के पासवर्ड को सइबर अपराधियो द्वारा हैक कर लिये जाने के बाद स्कूलो मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम ठप पडा था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. जिन स्कूलो ने पासवर्ड हैक किये जाने संबंधी आवेदन विभाग में दिया था. उन सभी स्कूलो को समिति द्वारा नया पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है.
गौरतलब है की विगत दिनों जिले के कई हाइस्कूलो के हेडमास्टरों ने विभाग को आवेदन देकर बताया था की साइबर कैफे संचालको द्वारा फेक आइडी बनाकर स्कूल का पासवर्ड प्राप्त कर लिया जा रहा है और जब वे खुद बेवसाइट पर साइट खोलने के लिए लॉग इन करते है, तब साइट खुल ही नहीं पा रही. पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) सिस्टम लागू किया था, जिसे साइबर अपराधियों ने काफी आसानी से हैक कर लिया था. जिले के हाइस्कूल फकराबाद, हाइस्कूल अधौरा, बालिका उच्च विद्यालय जगरियां, नेहरू उच्च विद्यालय, कुदरा आदि स्कूलो के एचएम को नया पासवर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है.
परीक्षा समिती ने मांगा ब्योरा : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों को दिये जाने वाले पासवर्ड के हैक किये जाने के मामले को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने काफी गंभीरता से लिया है. समिति ने जिले के सभी हाइस्कूलों के हेडमास्टरों के नाम, विद्यालय का नाम, मोबाइल नंबर, विद्यालय का कोड संख्या आदि की मांग की है, ताकि पासवर्ड को हाइजैक किये जानेवाले मामले पर अंकुश लगाया जा सके.
होगी कार्रवाई : जिला राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ददन राम ने बताया कि पासवर्ड हैक करनेवालों को चिन्ह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिन स्कूलों का पासवर्ड हैक हुआ है, उन्हे नया पासवर्ड प्राप्त हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित 16 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किये जाने को लेकर सभी एचएम को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है.