भभुआ : बिहार के कैमूर जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी का नाम के कामेश्वर बिंद है और वे भगवानपुर थाना अंतर्गत बेलडी गांव के निवासी हैं.
पुलिसअधीक्षक ने बताया कि उसने एक देशी राइफल और कुछ कारतूस भी पुलिस को सौंपे है. कामेश्वर बिंद के खिलाफ 2001 में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने को लेकर भगवानपुर थाने में मामला दर्ज था.