Advertisement
सख्ती के बाद अप्रैल में बाइक चोरी पर लगाम
भभुआ(कार्यालय) : लगातार हो रहे बाइकों की चोरी पर एसपी की सख्ती के बाद आखिरकार अप्रैल माह में लगाम लग ही गयी. मार्च महीने में बाइक चोरों ने कैमूर पुलिस के नाक में दम कर रखा था. मार्च माह में बाइक चोरों ने भभुआ व मोहनिया सहित अन्य थानों से कुल 17 बाइको की चोरी […]
भभुआ(कार्यालय) : लगातार हो रहे बाइकों की चोरी पर एसपी की सख्ती के बाद आखिरकार अप्रैल माह में लगाम लग ही गयी. मार्च महीने में बाइक चोरों ने कैमूर पुलिस के नाक में दम कर रखा था. मार्च माह में बाइक चोरों ने भभुआ व मोहनिया सहित अन्य थानों से कुल 17 बाइको की चोरी कर कैमूर पुलिस को खुली चुनौती दी थी वही जब मार्च महिने में एसपी हरप्रीत कौर की नजर जब जिले में हुये बाइकों की चोरी की.
इस पर एसपी ने तत्काल लगाम लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को सख्त र्निदेश दिये थे. वहीं कई एहतियातिक कदम भी उठाये. इसका नतीजा रहा कि अप्रैल माह में कैमूर पुलिस जहां बाइक चोरी पर लगाम लगाने में सफल रही, वहीं दर्जनभर बाइक के साथ-साथ चारों को भी पकड़ने में सफलता पायी.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मार्च महीने में जिले में सबसे ज्यदा 17 बाइको की चोरी हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा भभुआ से आठ बाइकों की चोरी हुई जिसके बाद बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाये गये. जैसे भभुआ व मोहनिया बाजार को सेक्टर में बांट दिया गया.
हर सेक्टर के लिए अलग अलग पुलिस अधिकारी तैनात किये गये और शहर में जहां से बाइक चोरी हो रही थी, उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. वही बाइक चोरीवाले स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी, जिसका नतीजा रहा कि अप्रैल माह में महज पांच बाइकों की चोरी हुई. वहीं चोरी गयी 11 बाइको को बरामद किया गया व पांच बाइक चोरों को भी पकडा गया. पुलिसिया सख्ती का यह नतीजा रहा कि तीन चोरी के बाइकों को चोर लावारिस स्थिती में फेंक कर भाग गये. साथ ही चेनारी से चोरी हुई एक बाइक के साथ साथ चोर को भी गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement