Advertisement
मां को बचाने गये बेटे की करेंट लगने से गयी जान
दुखद. चैनपुर के अवखरा गांव में सुबह-सुबह हुआ हादसा भभुआ (सदर)/चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के अवखरा गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में करेंट से अपनी मां को बचाने के दौरान एक युवक अपनी जान गंवा बैठा. इस हादसे में चपेट में आयी मां की भी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहोशी की […]
दुखद. चैनपुर के अवखरा गांव में सुबह-सुबह हुआ हादसा
भभुआ (सदर)/चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के अवखरा गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में करेंट से अपनी मां को बचाने के दौरान एक युवक अपनी जान गंवा बैठा. इस हादसे में चपेट में आयी मां की भी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.करेंट की चपेट में आकर मृत हुआ युवक अवखरा गांव का हरिनारायण राम बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 6.30 बजे किशोर राम की पत्नी दुलारी देवी नहाकर घर के बाहर कपड़े सूखने के लिए डाल रही थी. इसी दौरान उक्त स्थान पर ट्रांसफाॅर्मर से जुड़े विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी और तड़पने लगी. इसी बीच अपनी मां को करेंट से तड़पते देख हरि नारायण राम उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी उसकी चपेट में आ गया. तब तक गांव के अन्य लोग जुट गये थे और ग्रामीणों ने तत्काल मां-बेटे को छुड़ाया. इसके बाद ग्रामीण गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले कर आये, जहां हरिनारायण राम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वही उसकी मां का इलाज सदरअस्पताल में चल रहा है.
अब कौन बनेगा परिवार का सहारा
इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. हरिनारायण अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. हरिनारायण की मौत के बाद इस परिवार पर संकट के बदल मंडराने लगे हैं. इस परिवार की सबसे बड़ी चिंता यह है कि अब इनके आंगन में चूल्हा कैसे जलेगा. हरिनारायण की चार बेटियां व एक बेटा है. इनमें एक बेटी का जन्म तो मात्र तीन दिन पूर्व हुआ है. उसके बेटों को शव के साथ लिपट कर रोता देख गांववालों की भी आंखे छलक उठीं. मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ सत्येन्द्र परासर ने पारिवारिक लाभ योजना से 20,000 रुपये का चेक मृतक की पत्नी को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement