Advertisement
बीपीएल परिवार की महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन
भभुआ (नगर) : रसोई गैस सब्सिडी में डीबीटीएल स्कीम के बाद केंद्र सरकार धरातल पर अपनी दूसरी सबसे बड़ी योजना एक मई से लागू करने जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब (बीपीएल) महिलाओं को चूल्हा जलाने के लिए अब आंसू गिराने की आवश्यकता नहीं होगी. अब उनके घर भी गैस पर खाना बनेगा. […]
भभुआ (नगर) : रसोई गैस सब्सिडी में डीबीटीएल स्कीम के बाद केंद्र सरकार धरातल पर अपनी दूसरी सबसे बड़ी योजना एक मई से लागू करने जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब (बीपीएल) महिलाओं को चूल्हा जलाने के लिए अब आंसू गिराने की आवश्यकता नहीं होगी. अब उनके घर भी गैस पर खाना बनेगा. इसके लिए उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोइ गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के धरातल पर उतरने से पहले ही लोगों के बीच काफी चर्चा है. ग्रामीण इलाके के गरीब तबके क लोग इस योजना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार को फ्री रसोइ गैस कनेक्शन देने का प्रस्ताव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित योजना एक मई को मजदूर दिवस से पूरे देश में एक साथ लागू होने वाली है. इस योजना को लेकर बीपीएल परिवार बेहद उत्साहित है और इस बाबत जानकारी लेने के लिए रसोई गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं.
किसे मिलेगा योजना का लाभ : यह योजना बीपीएल परिवार के महिलाओं के लिए है. योजना के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के साथ परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड दर्ज कराना अनिवार्य है.
योजना के तहत एक सिलिंडर, रेगुलेटर, कार्ड, सुरक्षा हॉज, मुफ्त देने का प्रस्ताव है. इस योजना का लाभ लेनेवाली महिला को कनेक्शन के साथ 995 या सिर्फ 555 एमआरपी का चूल्हा व पहला सिलिंडर फ्री दिया जायेगा, लेकिन चूल्हा व गैस की राशि अगले बार के गैस रिफिल के साथ चुकाना होगा.
अन्यथा आगे रिफिल पर उन्हें गैस सब्सिडी का लाभ तब तक नहीं दिया जायेगा, जब तक पिछले चूल्हा व गैस का मूल्य चुका न दें.
नागा बाबा गैस के प्रोपराइटर मकसूदन सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना शुरू होने से पहले ही चर्चा में है. एक मई को प्रधानमंत्री इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे.
अब तक एजेंसी में 40 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है. 15 मई के बाद इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को इस का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement