जिले के 127 दिव्यांग बच्चों का होगा एडमिशन पहल. शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग तैयार चिह्नित किये गये 4648 दिव्यांग बच्चों में 4521 बच्चों का पहले ही हो चुका है एडमिशन विशेष शिक्षकों से की जा रही पढ़ाई की व्यवस्था भभुआ (नगर). इस शैक्षणिक सत्र के लिए दिव्यांग बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयार है. जिले के सामान्य स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के नामांकन को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही. जानकारी के अनुसार, जिले में 4648 दिव्यांग बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जिनमें 4521 बच्चे विभिन्न स्कूलों में नामांकित हो चुके हैं. वहीं, इस शैक्षणिक सत्र में कुल 127 दिव्यांग बच्चों का नामांकन किये जाने का लक्ष्य है. चिह्नित दिव्यांग बच्चों को उनके उम्र, मानसिक व बौद्धिक क्षमता के आधार पर विभिन्न वर्गों में नामांकित किया जायेगा. जिले में दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था जिले में छह से 14 आयु वर्ग के श्रवण नि:शक्त, दृष्टि नि:शक्त, अस्थि नि:शक्त, अधिगम अक्षमता, बहुनि:शक्ति के साथ 10 कोटि के दिव्यांग बच्चों के लिए जिले के 11 प्रखंड साधन सेवी, 19 संसाधन शिक्षक व चार पुनर्वास विशेषज्ञ कार्यरत है. वहीं, जिले के मोहनिया प्रखंड संसाधन केंद्र में इन बच्चों के लिए स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी व आक्यूपेशन थेरेपी दी जाती है. इसके अतिरिक्त जिले के चयनित तीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, जो दुर्गावती, मोहनिया के देवकली और रामपुर के खजुरा के स्थित हैं, वहां 25-25 की संख्या में श्रवण नि:शक्त, दृष्टि नि:शक्त बालिकाओं के लिए विशेष आवासीय केंद्र चल रहे हैं. यहां बच्चियों के पठन-पाठन के लिए विशेष संसाधन शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं, सामान्य स्कूलों में प्रत्येक शिक्षक पर 30 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी देवबिंद कुमार ने बताया कि चिह्नित दिव्यांग बच्चों के नामांकन के लिए सभी प्रखंड संसाधन सेवियों व संसाधन शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांग बच्चे प्रखंड®नामांकित बच्चे® इस वर्ष का लक्ष्य भभुआ® 780®82कुदरा® 383®12चांद®276®03रामपुर®340®18चैनपुर®428® 25भगवानपुर®286® 05अधौरा®164®09मोहनिया®805® 20रामगढ़®346® 08दुर्गावती®480® 22नुआंव®187® 05
BREAKING NEWS
जिले के 127 दव्यिांग बच्चों का होगा एडमिशन
जिले के 127 दिव्यांग बच्चों का होगा एडमिशन पहल. शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग तैयार चिह्नित किये गये 4648 दिव्यांग बच्चों में 4521 बच्चों का पहले ही हो चुका है एडमिशन विशेष शिक्षकों से की जा रही पढ़ाई की व्यवस्था भभुआ (नगर). इस शैक्षणिक सत्र के लिए दिव्यांग बच्चों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement