टीवी पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, रेफर मोहनिया के अमरपुरा गांव में दबंगों के हमले में गंभीर रूप से हुआ घायल एक आरोपित को पुलिस ने मोहनिया से किया गिरफ्तार मोहनिया (नगर). थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार देवव्रत तिवारी के उपर मंगलवार की रात गांव के ही कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया. जानलेवा हमले में उक्त पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. उक्त मामले में मोहनिया पुलिस ने बुधवार की दोपहर मोहनिया बाजार से एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार, एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार देवव्रत तिवारी अपने गांव के ही कुछ दबंग पुनीत श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव व परमहंस राम के खिलाफ गांव में उनके दबंगई के खिलाफ खबर चलाया गया था. इससे आक्रोशित हो उक्त दबंगों ने मंगलवार की शाम अपने ही गांव के बाहर से घुम कर लौट पत्रकार की कट्टा, लाठी-डंडा, रड व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त पत्रकार के सिर में गंभीर चोटें आयी है. उक्त पत्रकार व गांव के इन दबंगों के बीच पहले से दबंगई को लेकर विवाद चला आ रहा था. आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी उक्त पत्रकार को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया गया. इधर, मोहनिया थाने में उक्त पत्रकार के बयान पर विवेक कुमार सिन्हा, परमहंस राम, रवि श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, संतोष सिन्हा, बिट्टू सिन्हा, अनुप कुमार श्रीवास्तव व पुनित श्रीवास्तव को घटना में आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस ने बुधवार की दोपहर रवि श्रीवास्तव को मोहनिया से गिरफ्तार कर लिया.इस बाबत एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उक्त मामले को पुलिस गंभीरता से ले जांच एवं कार्रवाई कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कि जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. इस मामले में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
टीवी पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, रेफर
टीवी पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, रेफर मोहनिया के अमरपुरा गांव में दबंगों के हमले में गंभीर रूप से हुआ घायल एक आरोपित को पुलिस ने मोहनिया से किया गिरफ्तार मोहनिया (नगर). थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार देवव्रत तिवारी के उपर मंगलवार की रात गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement