18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में आग से झुलस कर दो बच्चियों की मौत

मोहनिया में आग से झुलस कर दो बच्चियों की मौतमोहम्मदपुर गांव में खाना बनाने के दौरान झोंपड़ी में लगी आगपांच झुलसे, इलाज के दौरान दोनों बच्चियों ने दम तोड़ाप्रतिनिधि4मोहनिया(नगर)कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड स्थित मोहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये. […]

मोहनिया में आग से झुलस कर दो बच्चियों की मौतमोहम्मदपुर गांव में खाना बनाने के दौरान झोंपड़ी में लगी आगपांच झुलसे, इलाज के दौरान दोनों बच्चियों ने दम तोड़ाप्रतिनिधि4मोहनिया(नगर)कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड स्थित मोहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये. इनमें दो बच्चियों अंकिता कुमारी (सात वर्ष) व कश्मीरी कुमारी (आठ वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे के बाद गांववालों की मदद से सभी को मोहनिया के ही डॉ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल लाया गया. यहां इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता ने स्थिति का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने के लिए अंचलाधिकारी को सूचना दी. साथ ही, परिजनों को यथासंभव मदद का भी आश्वासन दिया. पीड़ित रमेश राम ने बताया कि उनकी पत्नी मुन्नी देवी बुधवार की सुबह खाना बना रही थीं. इसी दौरान झोंपड़ी में चिनगारी के कारण आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गयी और देखते-देखते घर में खेल रहे बच्चे व अन्स सदस्य भी आग की चपेट में आ गये. आग से सभी बुरी तरह जल गये. गांववालों की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक उनकी पत्नी व बच्चे बुरी तरह जल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें