19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद के लिए जांच टीम गठित

भभुआ (नगर) : जिले में धान खरीद की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. धान की खरीद की जांच के लिए गठित टीम द्वारा भौतिक व वित्तीय जांच की जायेगी. जिले में कुल एक लाख 50 हजार एमटी धान की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध कुल 124323 मीटरिक […]

भभुआ (नगर) : जिले में धान खरीद की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. धान की खरीद की जांच के लिए गठित टीम द्वारा भौतिक व वित्तीय जांच की जायेगी. जिले में कुल एक लाख 50 हजार एमटी धान की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध कुल 124323 मीटरिक टन धान की खरीदारी हुई है. जिले में कुल डेढ़ लाख एमटी धान खरीद के लक्ष्य में 15 हजार एमटी धान की खरीद राज्य खाद्य निगम को करनी थी. वहीं, पैक्स के स्तर से धान की खरीद करने के लिए कुल 139 पैक्स व 10 व्यापार मंडल द्वारा खरीद की गयी है.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप जिले में धान की खरीद नहीं हो पायी है. वहीं, शुरुआती दौर में कछुए की चाल से शुरू हुई धान की खरीद एकाएक निर्धारित तिथि तक आते-आते काफी तेजी के साथ की गयी. धान खरीद में शुरुआती दौर में धान खरीद को लेकर कभी पैक्सों कभी मिलरों तो कभी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को लेकर भी काफी दिनों तक खिंचातानी होती रही. अब जब धान खरीद की निर्धारित तिथि बीत चुकी है. उसके बाद जिले में कुल 124323 मीटरिक टन की खरीद हुई है.
सभी बिंदुओं पर होगी जांच : जिले में पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा की गयी धान की खरीद की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन प्रभारी जिलाधिकारी रामशंकर सिंह द्वारा किया गया है. इस टीम में एक मजिस्ट्रेट स्थानीय बीडीओ व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इनके द्वारा पूरी गहनता के साथ धान की खरीद की जांच की जायेगी. जांच टीम द्वारा बिचौलियों के द्वारा की गयी. खरीदारी पर विशेषनजर रहेगी. वहीं, किसानों से लिये गये धान के एवज में उनके खाते में रुपये हस्तांतरित हुए या नहीं उसकी भी जांच होगी. धान खरीद में बिचौलियों
की संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
मोहनिया (नगर) : शनिवार को एसडीएम ने बीडीओ, बीसीओ व डीसीएलआर के साथ प्रखंड के कुछ पैक्सों का भौतिक सत्यापन किया. इसमें पहले की अपेक्षा धान की खरीद काफी संतोष जनक रही. इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि उसरी, अकोढ़ी व अकोढ़ी मेला के पैक्सों के निरीक्षण के दौरान धान खरीद की स्थिति ठीक पायी गयी. भभुआ अनुमंडल की अपेक्षा यहां धान की पैदावार अधिक होती है. हालांकि, पैदावार की अपेक्षा धान खरीद की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. फिर भी बीडीओ की लगातार मॉनीटरिंग से इसको गति मिली है.सभी पैक्स अध्यक्षों को कहा जा चुका है कि यदि किसानों के धान खरीदने में किसी ने कोताही बरती तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें