भगवानपुर (कैमूर) :मुंडेश्वरी धाम में लाखों के लागत से बनाये जा रहे पार्क दो साल में भी पूरा नहीं हो सका है. डेश्वरी धाम में योजना एवं विकास विभाग द्वारा लगभग 46 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. इस पार्क के पूरा निर्माण करने की तिथि 2014 के सितंबर महीने तक थी.
लेकिन, आज तक पार्क का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. न ही पार्क में कोई पौधे लगाये गये हैं और न ही पानी की व्यवस्था की गयी है. इस अधूरे पार्क को देख लोग काफी आक्रोशित हैं.
सरैया गांव के चंदन सिंह, मसही के रमेंद्र सिंह व मातर गांव के माला सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से पार्क का काम पूरा नहीं हो सका है. इससे दर्शनार्थियों को कुछ देर ठहरने व आराम करने में परेशानी हो रही है. अगर, विभाग के अधिकारियों का पार्क के प्रति इसी प्रकार उपेक्षा पूर्ण रवैया रहा, तो हमलोग जिलाधिकारी के जनता दरबार में जायेंगे.