Advertisement
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बनायी गयी रणनीति
पंचायत चुनाव के लिए जुटे यूपी-बिहार के अधिकारी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच सोमवार को कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने जिले की सीमा से सटे चार जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान एक-दूसरे की मदद करने की […]
पंचायत चुनाव के लिए जुटे यूपी-बिहार के अधिकारी
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच सोमवार को कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने जिले की सीमा से सटे चार जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान एक-दूसरे की मदद करने की बात कही.
भभुआ (कार्यालय) : पंचायत चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार भभुआ में यूपी-बिहार के सीमावर्ती चार जिलों के पुलिस पदाधिकारी इक्कठा हुए. इस बैठक में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
इस बैठक में कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर के अलावा रोहतास के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, चंदौली जिले के एएसपी अभियान कुशहर सौरव व सोनभद्र के एएसपी अभियान डा अवधेश ने हिस्सा लिया. बैठक की मेजबानी कर रहीं कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चुनाव के दौरान यूपी से शराब की खेप पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. वहीं अपने-अपने जिले में सक्रिय अपराधियों की सूची सभी ने एक-दूसरे को सौंपा.
उनपर चुनाव के दौरान विशेष नजर रखने व कारवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सीमावर्ती थानों में पदस्थापित थानेदार, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के अधिकारीयों के नाम व फोन नंबर एक-दूसरे जिले को सौंपे गये. चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधि की सूचना मिलने पर एक-दूसरे को अविलंब स्थानांतरित करने पर सहमति बनी.
साथ ही नक्सल क्षेत्र में यूपी बिहार के सीमावर्ती जिलों की पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त रूप से अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही कैमूर एसपी ने जिले के नक्सल क्षेत्रों के कुछ बूथों पर चुनाव के दौरान यूपी पुलिस से सीमापार से विशेष सहयोग देने की बात कही.
इसपर यूपी पुलिस ने हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान यूपी से बिहार में शराब न लायी जाये इस पर कडी चौकसी का आदेश सभी थानाध्याक्षों को दिया गया है. इसके लिए सभी सीमावर्ती थानेदारों को बगल के जिलों के सीमावर्ती थानेदारों से संपर्क कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement