21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में होगा भभुआ व भगवानपुर में चुनाव

भभुआ (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सदर प्रखंड भभुआ व भगवानपुर में चौथे चरण में चुनाव होगा. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय पर चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. चौथे चरण में […]

भभुआ (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सदर प्रखंड भभुआ व भगवानपुर में चौथे चरण में चुनाव होगा. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय पर चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए आगामी 11 मार्च से नामांकन शुरू होगा, जो 17 मार्च तक चलेगा वहीं मतदान की तिथि 6 मई निर्धारित की गयी है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन व निर्देश के लिए पदों के अनुसार नोडल पदाधिकारियों, बीपीआरओ सहित मतपत्र विखंडन की टीम सहित कोषांगों का गठन भी किया जा चुका है. नामांकन के लिए सात काउंटर बनाये गये हैं. पहला काउंटर जिसे प्रखंड प्रमुख के चेंबर में बनाया गया है. उस पर बीडीसी सदस्य के लिए नामांकन होगा. दो और तीन नंबर काउंटर पीएचइडी कैंपस में बनाया गया है.
यहां मुखिया व सरपंच के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. वार्ड सदस्य व पंच के लिए कुल चार काउंटर बनाये गये हैं, जिसमें दो पर पंच व दो पर वार्ड सदस्य का नामांकन होगा. गौरतलब है कि प्रखंड प्रशासन ने प्रत्याशियों के नामांकन की सुविधा के लिए वार्ड सदस्य के चार व पंच के लिए छह नंबर काउंटर पर पंचायत क्रमांक एक से 11 यानी मनिहारी से कोहारी तक का नामांकन होगा. काउंटर संख्या पांच व सात जो क्रमश: वार्ड सदस्य व पंच के लिए है. उस पर पंचायत क्रमांक 12 से 22 यानी डुमरैठ से दुमदुम तक का नाम निर्देशन का परचा भरा जायेगा.
प्रत्येक काउंटर पर एक-एक नोडल पदाधिकारी होंगे, जबकि चार, पांच, छह व सात नंबर काउंटर पर एक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. सभी काउंटरों पर तीन-तीन सहायकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें