22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से एनएच-दो जा रहे हैं, तो हो जाएं सावधान !

एनएच-दो के निर्माण में लगी सोमा आइसोलेक्स कंपनी ने सड़क के दोनों किनारों पर स्क्रेच बना दिया है, जो बाइक सवारों के लिए काफी खतरनाक है. थोड़ी सी असावधानी होने पर दुर्घटना तय है. मोहनिया (सदर) : यदि आप बाइक सवार से नेशनल हाइवे दो पर चल रहे हैं, तो सावधान हो जाये! क्योंकि, हाइवे […]

एनएच-दो के निर्माण में लगी सोमा आइसोलेक्स कंपनी ने सड़क के दोनों किनारों पर स्क्रेच बना दिया है, जो बाइक सवारों के लिए काफी खतरनाक है. थोड़ी सी असावधानी होने पर दुर्घटना तय है.
मोहनिया (सदर) : यदि आप बाइक सवार से नेशनल हाइवे दो पर चल रहे हैं, तो सावधान हो जाये! क्योंकि, हाइवे के निर्माण में लगी सोमा आइसोलेक्स कंपनी ने आपके लिए मौत का कुआं तैयार कर रखी है.
जरा सी चूक होते ही आपकी जीवन लीला को समाप्त कर सकती है. सरकार जहां वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की सुविधाएं व दिशा-निर्देश जारी कर उन्हें जागरूक कर रही है, वहीं इस कंपनी द्वारा उक्त पथ के दोनों लेनों के किनारों पर अर्थमूवर से स्क्रेच बनवाया गया है, जो खास कर बाइक चालकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है.
कैसे खतरनाक हैं ये स्क्रेच : अप व डाउन लेन के किनारों पर करीब दो मीटर की चौड़ाई में स्क्रेच बनाया गया है. वाहनों के ओवर टेक कर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पासिंग के दौरान बाइक चालकों को सड़क के किनारे वाले भाग का सहारा लेना पड़ता है. इस स्क्रेच से उभरी लाइनों में पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होने लगती है.
यदि बाइक की गति कम है और बाइक चालक सावधान है, तब तो इससे बचा जा सकता है अन्यथा दुर्घटना होना तय है. इस स्क्रेच पर पहुंचते ही बाइक पूरी तरह अनियंत्रित होकर लहराने लगती है. ऐसी स्थिति में यदि आप बाइक लेकर गिरते हैं, तो ओवर टेक कर रहे वाहन की चपेट में आना तय है.
निर्माण कंपनी द्वारा बनाये गये इस स्क्रेच की लंबाई कई किलोमीटर तक है. उसरी गांव के पास स्थित टोल प्लाजा से लेकर दुर्गावती के आगे तक लगभग 14 किलोमीटर तक अर्थमूवर से सड़क पर स्क्रेच बनाया गया है. भले ही कंपनी द्वारा यह स्क्रेच सड़क की मरम्मती के उद्देश्य से बनाया गया हो, लेकिन बाइक सवार के लिए मौत के कुएं से कम नहीं है.
कंपनी ने काफी दिनों से स्क्रेच कर इसी तरह छोड़ दिया है. नेशनल हाइवे पर अधिकतर बाइक सवारों की हो रही दुर्घटना का यह सबसे बड़ा कारण है. बहुत से बाइक चालक इस स्क्रेच को ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि हाइवे का किनारा पकड़ते ही एकाएक बाइक अनियंत्रित हो जाती है व बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. सबसे अधिक खतरा रात के समय रहता है, क्योंकि बाइक चालकों को यह स्क्रेच साफ नहीं दिखता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर निर्माण कंपनी सोमा आइसोलेक्स के कॉरिडोर मैनेजर बृजेश चौबे ने बताया कि दूसरा लेयर चढ़ाने के लिए स्क्रेच बनाया गया है. दुर्गावती में इस पर काम भी हुआ है. वास्तव में यह बाइक चालकों के लिए खतरनाक है. मैं कंपनी को तुरंत इन स्क्रेचों पर लेयर चढ़ाने के लिए आदेश दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें