18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या इस चुनाव में भी होगी बघिनी की जीत?

मोहनिया (सदर) : जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रह, वैसे-वैसे ही लोगों पर चुनाव का खुमार चढ़ने लगा है. अभी से मैदान में उतरने का मन बना चुकीं महिला प्रत्याशियों ने लोगों के घर-घर पहुंच खास कर महिलाओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाना शुरू कर दिया है. हम चलते हैं प्रखंड […]

मोहनिया (सदर) : जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रह, वैसे-वैसे ही लोगों पर चुनाव का खुमार चढ़ने लगा है. अभी से मैदान में उतरने का मन बना चुकीं महिला प्रत्याशियों ने लोगों के घर-घर पहुंच खास कर महिलाओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाना शुरू कर दिया है.
हम चलते हैं प्रखंड के उस पंचायत की तरह, जहां पिछले चुनाव में पंचायत के सभी महत्वपूर्ण पदों पर एक ही गांव के प्रत्याशियों का कब्जा रहा.
तब से यह पंचायत मुख्यालय का बघिनी गांव अपनी एकता के लिए पूरे प्रखंड में सुर्खियों में रहा है. चुनाव से पहले इस गांव के कुछ लोग सभी वर्ग के लोगों को गोलबंद कर पंचायत के सभी पदों के लिए जातिगत जनसंख्या के आधार पर बैठक कर हर पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का चयन कर चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया.
बघिनी के सभी मतदाताओं ने वचन दिया कि गांव के ही उम्मीदवार को वोट देकर सभी पद अपने ही गांव में बनाये रखना है और लोगों ने ऐसा करके भी दिखाया, जो प्रखंड के शेष 17 पंचायतों के लिए मिसाल बन गया. हालांकि, इस बार अभी तक कोई ऐसा चुनावी समीकरण नजर नहीं आ रही है. क्योंकि, सबसे महत्वपूर्ण पद मुखिया के लिए आरक्षित वर्ग के कई लोग अपनी दावेदारी पेश कर प्रचार में जुट गये हैं.
हालांकि, चुनाव में अभी समय है. बघिनी के मतदाताओं से मिली चुनावी जानकारी को देखे, तो इस बार लोगों में काफी असंतोष नजर आ रहा है. यही कारण है कि कोटिवार पदों की घोषणा होते ही परदे में रहने वाली कई नयी नवेली दुल्हनों ने भी अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गयीं हैं. अब देखना यह है कि क्या इस बार चुनाव में बघिनी के प्रत्याशी अपने पिछले रिकार्ड को कायम रख पायेगे. हालांकि, यह चुनावी समीकरण है, जो कभी भी बदल सकता है.
पहले से कोई ठोस निर्णय लेना जल्दबाजी होगी. पिछले चुनाव में मुखिया पुष्पा देवी को लगभग 1200 वोट मिले थे. उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी दसौती की ललिता देवी को करीब 900 वोटों से संतोष करना पड़ा था. यदि हम केवल पंचायत के बघिनी गांव की बात करें, तो यहां मतदाताओं की संख्या करीब 2800 है. यदि पिछले चुनाव की तरह मतदाता गोलबंद हो जाये, तो किसी भी प्रत्याशी के राजनीतिक भाग्य को बदल सकते हैं. 2016 की मतदाता सूची पर नजर डाले तो बघिनी पंचायत में मतदाताओं की संख्या 7483 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें