Advertisement
वन विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रधान सचिव को लिखा जायेगा पत्र : नायक
भभुआ (नगर) : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शोरशाह सूरी परिसदन में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जगजीवन नायक जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योजनाओं की समीक्षा के दौरान इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व अभियान बसेरा योजना के अंतर्गत जिले में हुए […]
भभुआ (नगर) : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शोरशाह सूरी परिसदन में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जगजीवन नायक जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योजनाओं की समीक्षा के दौरान इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व अभियान बसेरा योजना के अंतर्गत जिले में हुए कार्यों के ले व्यापक विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान बसेरा योजना की स्थिति जिले में संतोष प्रद है.
उन्होंने पदाधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान बसेरा के अंतर्गत लाभुकों की सूची बन कर तैयार है. इस योजना के लिए जिन जगहों पर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. उसकी अलग सूची बनायी जाये साथ ही जिन जगहों पर भूमि विवादित है उनकी अलग सूची तैयार की जाये. कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अभियान अत्याचार अधिनियम के तहत 40 लोगों की सूची बन कर तैयार है. चयनित लोगों को एक सप्ताह के अंतर्गत योजना में मिलनेवाले लाभ को दिया जायेगा.
समीक्षा बैठक में वन विभाग के किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर उपाध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी जाते हुए यह बताया कि वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ वनाधिकार आदि की समीक्षा करनी थी.
मगर, बैठक में वन विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं हुआ उपाध्यक्ष ने बताया कि इस माले में प्रधान सचिव व मुख्य सचिव को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अधौरा, रामपुर, भभुआ, भगवानपुर, चांद व चैनपुर के बीडीओ व सीओ मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement